Friday, October 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeसमग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

समग्र शिक्षा अंतर्गत कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन

उरई (जालौन)। समग्र शिक्षा योजना के अंतर्गत कैरियर गाइडेंस व करियर मेले का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें छात्र छात्राओं को उनके रुचि के अनुसार शिक्षा दिए जाने पर चर्चा कर छात्रों के द्वारा बनाए गए चित्रों को सराहा गया । रामपुरा क्षेत्र के राजकीय हाई स्कूल नरौल में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नरौल भानुप्रताप एवं प्रधानाचार्य गोपाल शरण शुक्ला द्वारा फीता काटकर सामग्र समग्र शिक्षा कैरियर गाइडेंस व कैरियर मेले का उद्घाटन किया गया । इस अवसर पर समर सिंह इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य रामआसरे , चित्तर सिंह बालिका इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनीष मोनस , वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी ने विचार व्यक्त कर छात्र-छात्राओं को उन्हे अपनी रुचि एवं क्षमता के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने व आत्मविश्वास के साथ कैरियर बनाए जाने पर वल दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भानुप्रताप ने छात्रों को समय की महत्वता बताते हुए रुचि के अनुसार शिक्षा ग्रहण करने व अपने भविष्य को सुनहरा बनाने की बात कही। विजय द्विवेदी ने छात्र छात्राओं को राष्ट्र का भविष्य बताकर उन्हें स्वस्थ जीवन व संस्कारी जीवन जीते राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का आह्वाहन किया । बच्चों द्वारा बनाए गए पोस्टर चार्ट भी आकर्षण का केंद्र रहे। प्रधानाचार्य द्वारा छात्र छात्राओं की समस्या हेतु विद्यालय में लगाई गई सुझाव एवं शिकायत पेटिका को समस्त अभिभावकों एवं उपस्थित लोगों ने सराहा। प्रधानाचार्य गोपाल शरण शुक्ला ने उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कंचन ,अभिषेक मिश्रा, रानी देवी, संदीप कुमार द्विवेदी ,मुकेश सविता ,रामसजीवन अवस्थी, अरविंद मिश्रा ,नरेंद्र मिश्रा ,भानु प्रताप सिंह सहित अनेक ग्रामवासी व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular