अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज। इलाहाबाद नर्सिंग होम एंड प्राइवेट डॉक्टर वेलफेयर एसोसिएशन प्रयागकेमिस्ट एसोसिएशन, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा राजस्थान में मेधावी चिकित्सक डॉ अर्चना शर्मा पर हुए चैतरफा उत्पीड़न की एवं उस से व्यथित होकर मौत को गले लगाने वाली परिस्थिति उत्पन्न करने की कठोर निंदा करता है। माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशा निर्देश को दरकिनार कर डॉक्टर अर्चना शर्मा पर गैर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ करने एवं अनैतिक धारा लगाने की एसोसिएशन कड़ी निंदा करता है ।उक्त दुर्भाग्यपूर्ण की निंदा करते हुए डॉ अर्चना शर्मा के परिवार से पूरी तरह सहानुभूति रखते हुए जयपुर के डॉक्टरों के आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए डॉक्टरों के साथ व्यापारियों आज 3 अप्रैल शाम 6.00 बजे सुभाष चैराहे पर कैंडल मार्च करके अपने बहादुर साथियों को याद किया और उनके जीवन के अंतिम दिनों में भी डॉक्टर समुदाय पर हो रहे उत्पीड़न से व्यथित थी और इस उत्पीड़न को रोकने के लिए आग्रह करने की करने करके इस दुनिया से चली गई।
कैंडल मार्च में एसोसिएशन के अध्यक्ष अवनीश सक्सेना, डॉ पीयूष दीक्षित सचिव, डॉ सुशील सिन्हा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश नर्सिंग होम एसोसिएशन, डा.प्रकाश खेतान, डा. पांडे, डा. वरंजना पांडे, डा पल्लवी सिंह, डा. ओपी सिंह, नित्यानंद, डा. ओरोप बनर्जी आदि अनेक डॉक्टर उपस्थित रहे। लालू मित्तल ने बताया भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार की डॉक्टरों के ऊपर होने वाले उत्पीड़न की कड़ी निंदा की और सरकार को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता बतायी, यह एक सामाजिक कुरीति जो उत्पन्न हो रही है इससे केवल समाज और आम लोगों का नुकसान होगा।