अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में कारोबारी अनूप गुप्ता गिरफ्तार

0
122

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. अगस्तावेस्टलैंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कारोबारी अनूप गुप्ता को गिरफ्तार किया है. अदालत ने गुप्ता को पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.

यह साल 2013 का घोटाला है. एक दर्जन लग्जरी चापर खरीददारी में राजनेताओं और बिचौलियों ने काफी धन की बंदरबांट की थी. यह डील करीब तीन हज़ार छह सौ करोड़ रुपये की थी. इस घोटाले का पर्दाफ़ाश इटली में हुआ था.

फरवरी 2013 में अगस्तावेस्टलैंड के सीईओ ब्रूनो स्पैगनोलिनी को इटली में गिरफ्तार किया गया. पता चला कि ब्रूनो ने इस डील को फाइनल कराने के लिए भारतीय बिचौलियों को रिश्वत दी. मामला सामने आने के बाद साल 2014 में कांग्रेस ने डील निरस्त कर दी थी.

यह भी पढ़ें : ब्लास्ट में ईरानी कनेक्शन तलाश रही है दिल्ली पुलिस

यह भी पढ़ें : गोरखपुर पुलिस ने डॉ. कफ़ील को बनाया हिस्ट्रीशीटर

यह भी पढ़ें : बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस

यह भी पढ़ें : फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाक़ात के बाद अन्ना ने लिया यू टर्न

चापर घोटाले का पर्दाफ़ाश होने के अगले ही साल बीजेपी सरकार आ गई और इस घोटाले की जांच शुरू हो गई. मई 2020 में इस घोटाले के मुख्य आरोपित राजीव सक्सेना की करीब 385 करोड़ की सम्पत्ति ईडी ने अटैच कर दी. यह कार्रवाई मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत की गई.

राजीव सक्सेना को साल 2019 में दुबई से लाया गया था. ईडी की जांच में खुलासा हुआ कि राजीव हवाला कारोबार का संचालक था.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here