बुंदेली गाना भौजी जल्दी व्याह करा दो…..

0
9
तुनक तुनक तुन तुन्ना गाने की अंजलि कुशवाहा का नया गाना यूट्यूब पर लॉन्च
महोबा । महोबा में बुंदेली संगीत का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। एएमबी फिल्म प्रोडक्शन ने बुंदेली भाषा में नया गाना जल्दी से मेरा व्याह करा दें लॉन्च किया है। इस गाने में वायरल हिट तुनक तुनक तुन तुन्ना, की मुख्य कलाकार अंजलि कुशवाहा नजर आएंगी।
गाने का विमोचन एएमबी फिल्म प्रोडक्शन हाउस में किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ यूपी के संरक्षक अमित श्रोतीय और बुंदेलखंड अध्यक्ष इरफान पठान ने अंजलि कुशवाहा के साथ केक काटकर गाने को रिलीज किया। गाने की रिलीजिंग के दौरान भरत त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार और मुण्आसिफ भी मौजूद रहे है। गाने की शूटिंग महोबा जिले में की गई है। इसमें अंजलि कुशवाहा के साथ जाहर सिंह मुख्य भूमिका में हैं। संगीत माहिर यादव ने दिया है। प्रोड्यूसर अंश कश्यप और डायरेक्टर वकार जाकिर हुसैन सिद्दीकी ने गाने को तैयार किया है। गाने की टीम में आरण्जेण् रॉक, केशव प्रसाद, मोहम्मद आदिल, गया प्रसाद, शकील खान, भरत त्रिपाठी, तेजू, जगमोहन और अंजू गुप्ता शामिल हैं। यह गाना यूट्यूब के म्यूजिक मंडी पेज पर उपलब्ध है। अंजलि कुशवाहा ने बुंदेली दर्शकों से इस गाने को भी तुनक तुनक तुन तुन्नाश् की तरह प्यार देने की अपील की है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here