Thursday, September 4, 2025
spot_img
HomeSliderयूपी की एक और शादी में चल गई गोलियां, चाचा नहीं आए...

यूपी की एक और शादी में चल गई गोलियां, चाचा नहीं आए थे तो… गोली लगने से पड़ोसी घायल

मेरठ में शादी समारोह में चाचा के न आने पर रिश्तेदारों में झगड़ा हो गया। मारपीट के बाद फायरिंग में एक पड़ोसी घायल हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिलशाद के बेटे कासिफ की शादी में इरशाद के शामिल न होने पर विवाद हुआ। रिश्तेदारों ने इरशाद को मनाने की कोशिश की लेकिन बात बिगड़ गई और फायरिंग हो गई।

शादी समारोह में चाचा के शामिल नहीं होने पर रिश्तेदारों में ही आपस में कहासुनी हो गई। पहले मारपीट फिर फायरिंग हो गई। इसमें तमाशाही पड़ोसी के पैर में गोली लग गई। मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने घटनास्थल पर जाकर जांच की। अस्पताल जाकर भी घायल से जानकारी ली। थाने पर आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

जाकिर कालोनी निवासी दिलशाद के बेटे 22 वर्षीय कासिफ की शादी है। बुधवार को हल्दी व मंडहे का कार्यक्रम था। दिलशाद का भाई इरशाद काफी समय से नाराज चल रहा था। हल्दी की रस्म के दौरान रिश्तेदारों व करीबियों ने दिलशाद से भाई भाभी को मनाकर लाने को कहा।

दिलशाद स्वजन संग इरशाद के घर पहुंचा। भाई मान गया लेकिन भाभी शादी में नहीं जाने की जिद पर अड़ी रही। दिलशाद वापस घर आ गया। यहां मौजूद रिश्तेदार सलीम, जाहिद व चांद निवासी हुमायुंनगर इरशाद को शादी में नहीं लाने पर भला बुरा कहने लगे। इस पर दिलशाद व उनमें कहासुनी होने लगी।

मामला मारपीट तक पहुंचा तो लोगों ने बीच बचाव कर तीनों को वापस भेज दिया। आरोप है, शाम 11 बजे तीनों अपने 8-10 साथियों संग वापस आए तथा दिलशाद व उसके स्वजन पर हमला बोल दिया। विरोध करने पर फायरिंग कर दी। इससे मोहल्ले व दिलशाद के घर में अफरा-तफरी मच गई।

मारपीट पर तलाशाही कासिफ का दोस्त 21 वर्षीय जाहिद के पैर में गोली लग गई। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। उसे तत्काल स्वजन व दिलशाल जिला अस्पताल ले गए। सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। फायरिंग करने वालों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular