Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeLucknowविधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत

विधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. राजधानी लखनऊ की अति महत्वपूर्ण क्षेत्र मानी जाने वाली उत्तर प्रदेश विधानसभा के गेट पर एक दरोगा निर्मल चौबे की गोली लगने से मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि निर्मल चौबे ने खुद ही अपने सीने पर रिवाल्वर लगाकर गोली मारी है.

विधानसभा की सुरक्षा में तैनात दरोगा निर्मल चौबे गेट नम्बर सात पर अपनी ड्यूटी पर थे. इसी बीच दोपहर करीब तीन बजे गोली चली. गोली लगते ही निर्मल चौबे गिर पड़े. विधानसभा के गेट नम्बर सात पर तैनात दरोगा को गोली लगने की घटना से हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में दरोगा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहाँ पर उनकी मौत हो गई.

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर डी.के.ठाकुर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि दरोगा ने खुद को गोली मारी है. बंथरा थाने में तैनात निर्मल चौबे की सत्र के दौरान विधानसभा के गेट नम्बर सात पर ड्यूटी लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें : तो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है

यह भी पढ़ें : कमलनाथ अपनी फिटनेस का राज़ बताने को तैयार मगर …

यह भी पढ़ें : विकास दुबे ने अमरीकी सेना की इस रायफल से किया था पुलिस टीम पर जानलेवा हमला

यह भी पढ़ें : चीनी हैकर्स के निशाने पर हैं भारतीय वैक्सीन डेवलपर

मृत दरोगा की जेब से मिले सुसाइड नोट में दरोगा ने मुख्यमंत्री को लिखा है कि अपनी बीमारी से तंग होकर यह कदम उठा रहा हूँ. मेरे बच्चो का ध्यान रखियेगा. निर्मल चौबे 53 साल के थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular