सैफई,इटावा। उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज(यूपीयूएमएस), सैफई के 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में गुरुवार को अत्याधुनिक स्तन कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ कुलपति प्रो.(डॉ.)अजय सिंह द्वारा किया गया।यह क्लिनिक न केवल संस्थान के लिए बल्कि पूरे प्रदेश,विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए स्वास्थ्य सेवा का एक नया अध्याय खोलेगा।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि स्तन कैंसर क्लिनिक का शुभारंभ उत्तर प्रदेश में कैंसर देखभाल को सशक्त और सुलभ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है।ऑंकोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) कैलाश मित्तल ने बताया कि सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के रूम नंबर 123 में यह ओपीडी प्रत्येक बुधवार और बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी। प्रो.मित्तल ने कहा कि यह पहल स्तन कैंसर से जुड़ी सामाजिक झिझक और डर को दूर कर ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों की महिलाओं को समय पर जांच और उपचार के लिए प्रेरित करेगी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ संकाय सदस्य,चिकित्सक,नर्सिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


 
                                    


