सुल्तानपुर। जहां ठंड भरी पछुवाँ हवा व हल्की बूंदाबांदी से लगातार तापमान गिरावट आई है। वही आज का तापमान अधिकतम 19 डिग्री और नियुमतम 9 डिग्री तापमान नापा गाया है। जिससे बाजार में आने जाने वाले राहगिरों व यात्रियों को ठंढ से निज़ात दिलाने के लिए आज अलीगंज बाजार में बस स्टैंड पर अलीगंज चौकी इंचार्ज राकेश ओझा व क्षेत्रीय लेखपाल मोo रईश के द्वारा लकडी माँगा कर अलाव जलाया गया। जिससे आस पास खड़े यात्रियों ने वहाँ पर आ कर राहत भरी सांस ली। और अलीगंज चौकी इंचार्ज बोले कि कुछ स्थानो को और भी चिन्हित किया गया है। आवशक्ता पड़ने पर बाजारों में और भी जगह अलाव जलाने का वयवस्था कर दिया जाएगा।
अलीगंज बाजार में क्षेत्रीय प्रशासन व राजस्व लेखपाल के द्वारा जलाया गया अलाव
Also read