Tuesday, May 20, 2025
spot_img
HomeEntertainmentइटावा महोत्सव की आख़री रात बालीबुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के...

इटावा महोत्सव की आख़री रात बालीबुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर के रही नाम

अवधनामा संवाददाता
– नुमाइश पंडाल में कनिका कपूर की अदाओ ने लोगों को बनाया दीवाना
-इतनी सर्द रात भी युवाओं के जोश को कम न कर सकी
-युवाओं ने मोबाइल की फ्लैश से अपनी मौजूदगी दर्ज कराई
-कार्यक्रम के बाद कनिका कपूर का हुआ सम्मान
*वहाज अली निहाल*

इटावा। इटावा महोत्सव में शनिवार की रात अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन के मेगा नाइट में बेबीडॉल गाने को अपनी आवाज़ देकर इस गाने को सुपर हिट बनाने वाली बालीबुड की मशहूर सिंगर कनिका कपूर ने कड़ाके की ठंड में नुमाइश पंडाल में मचाया धमाल।इतनी सर्द रात भी युवाओं के जोश को कम न कर सकी।कनिका के गानो पर युवा झूम उठे।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में महोत्सव की आखिरी रात बॉलीवुड की मशहूर सिंगर,दमदार स्टेज परफोर्मर कनिका कपूर के नाम रहीं।देवराज कार्यक्रम का शुभारंभ एसएसपी जयप्रकाश सिंह व डीएम अवनीश राय ने अपनी पत्नियों के साथ दीप प्रज्वलन व सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया।कार्यक्रम के अंत में कनिका कपूर को कार्यक्रम के संयोजक एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व सह संयोजक एसएमजी आई ग्रुप के चेयरमैन डॉ०विवेक यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।स्टेज पर आते ही उन्होंने बेबी डॉल मैं सोने दी गीत के साथ लोगों को खुद से जोड़ा।महोत्सव पर कनिका की अदाओं ने लोगों को उनका दीवाना बनाया।कार्यक्रम में उन्होंने एक के बाद एक बॉलीवुड ट्रैक के जरिए लोगों को झूमने पर मजबूर किया।अब तक इटावा महोत्सव में हुए विभिन्न आयोजनों की तुलना में शनिवार को सबसे अधिक दर्शक कार्यक्रम में देखने को मिले। महोत्सव पंडाल भरा हुआ नजर आया। संगीत से सजी शाम में युवाओं का जोश इस कदर बढ़ गया कि वह कुर्सी पर खड़े होकर नाचने लगे तो ऐसे में पुलिस को भी सख्त होना पड़ा।
ओ बोलेगा या ओ ओ बोलेगा,बीट पर बूटी, देशी लुक,साके कारन, अंबरसरिया,अंग्रेजी बीट दे जैसे पचास से ज्यादा गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कनिका के रॉक बैंड में धीरज कपूर,रवि शर्मा,हर्ष रावत,जीतू,सागर, मधुकर ने भी धमाल मचाया।अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन मेगा नाईट कार्यक्रम में कनिका की प्रस्तुति पंजाबी,हिप हॉप व बॉलीवुड गीतों पर रहीं।उन्होंने अपने ख़ास अंदाज में बीट सॉन्ग भी गाये।युवाओं ने मोबाईल के फ्लेश लाइट के जरिए पंडाल में अपनी मौजूदगी का एहसास कराया।कनिका के अलावा अलमास खान,धीरज कपूर ने भी फ़िल्मी गीत पर लोगों को झूमने पर मजबूर किया।देर रात तक चलें इस गीत संगीत और डांस से सजे कार्यक्रम में लोग झूमते रहें।
यूपी के खाने को अब भी याद करतीं हैं कनिका कपूर।
इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी समिति द्वारा आयोजित मेगा नाइट अखिल भारतीय कवि संगीत सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर व मशहूर स्टेज परफॉर्मर कनिका कपूर ने कहा कि वे अब भी यूपी के खाने को बहुत याद करती हैं।साथ ही उन्होंने इटावा के लोगों की भी जमकर तारीफ की।उन्होंने अपने इंस्टाग्राम समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इटावा के कार्यक्रम की यादगार तस्वीरें लगाई।साथ ही उन्होंने इटावा की जनता को धन्यवाद भी कहा।उन्होंने जिला प्रशासन समेत कार्यक्रम के संयोजक एसडीएम सदर विक्रम सिंह राघव व सह संयोजक डॉ विवेक यादव का भी आभार जताया।साथ ही उन्होंने स्वरांजलि ग्रुप ऑफ इंटरटेनमेंट की ओर से संदीप श्रीवास्तव को भी आयोजन के लिए बधाई दी।कनिका ने कहा कि यदि इटावा प्रशासन उन्हें हर वर्ष बुलाएगा तो वह निश्चित रूप से इटावा के लोगों के बीच जरूर आएँगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular