Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeअन्न, जल, औषधि, ज्ञान, अभय और धन के दान से भी श्रेष्ठ...

अन्न, जल, औषधि, ज्ञान, अभय और धन के दान से भी श्रेष्ठ है रक्तदान

Blood donation is also better than donations of food, water, medicine, knowledge, abbey and money

 

अवधनामा संवाददाता

रक्तदाताओं के जुनून के आगे कोरोना का डर भी फीका: संत कमल

सहारनपुर। (Saharanpur) कोरोना काल में रक्त की अत्यधिक कमी को देखते हुए गुरुजन पुण्य स्मृति समारोह के अवसर पर शून्य फाउण्डेशन के तत्वाधान में आश्रम पंचतीर्थी मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ महन्त स्वामी रामदेवजी 31वी बार और संत कमलकिशोर ने 147वी बार सबसे पहले स्वयं रक्तदान कर किया।

इस अवसर पर सिद्ध योगमठ अखाड़े के महामंडलेश्वर परम तत्ववेत्ता संत कमल किशोर नाथ ने कहा कि आज कोरोना महामारी से त्रस्त मानव कभी ऑक्सिजन की कमी तो कभी इलाज की कमी से संघर्ष कर रहा है मौत का कोई भरोसा नहीं, कब किसे आकर दबोच ले ऐसे मुश्किल समय में यदि किसी की जान बचाई जा सकती हो, तो उस जैसा पुण्य कोई नही हो सकता दान से बड़ा पुण्य नहीं लेकिन दान यदि निरूस्वार्थ भाव से दिया जाए तो ही वह फलदायक होता है जबकि बदले में कुछ पाने के लिए किया गया दान व्यापार कहलाता है और दान की श्रेणी में ही नहीं आता अन्न, जल, औषधि, ज्ञान, अभय और धन के दान से भी श्रेष्ठ है रक्तदान क्योंकि शेष वस्तुओं के विकल्प तो मौजूद हैं परंतु रक्त का विकल्प आज तक नहीं बन सका।

सन्त कमलकिशोर ने संकट की इस घड़ी में फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स, हैंड्स टू केयर सोसायटी ,यूथ फाउण्डेशन और जय हिन्द संस्था द्वारा निस्वार्थ रूप से की जा रही सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये सभी मानवता के स्तम्भ हैं,और समाज के प्रेरणास्रोत हैं हम सभी मिलकर कोरोना को हराएंगे। पंचतीर्थी के महन्त स्वामी रामदेवजी ने कहा कि शासन द्वारा 18 वर्ष से 45 वर्ष तक की आयु के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का निर्णय लिया है। निर्धारित नियमानुसार वैक्सीन लगने के 2 महीने से 3 महीने तक वे रक्तदान नहीं कर पाएंगे ऐसे में ब्लड बैंकों मे रक्त की भयंकर कमी हो जाएगी। रक्त के लिए हाहाकार मचेगा। विज्ञान आज तक नकली रक्त बना नहीं सका। इन्सान को केवल इन्सान का खून ही चढ़ाया जा सकता है। किसी जानवर का नहीं। रक्त की आपूर्ति अभी से लड़खड़ा गई है, इसलिए सभी स्वस्थ व्यक्तियों, विशेषकर युवाओं को इस संकट की घड़ी मे रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए जो लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं, उन्हे प्लाज्मा दान देकर अन्य कोरोना ग्रसित लोगों की जान बचाने का पुनीत कार्य करना चाहिए।

थाना प्रभारी प्रभाकर कैंतुरा के निर्देशन में लॉकडाउन काल मे शासकीय निर्देशों का पूर्णतया पालन करते  लगाए गए रक्तदान शिविर में राजकीय ब्लड बैंक की टीम ने रक्त एकत्रित किया। ब्लड बैंक अधिकारी डॉ.वी के दत्त, मोहम्मद जुन्नैद, नीशु जैवाल, रोहित सैनी, रेणुका, अमित सैनी, आबिद हसन, का सहयोग उल्लेखनीय रहा।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular