Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshAmbedkar Nagarपिता की स्मृति में सेवा का संकल्प किया गया कम्बल वितरण

पिता की स्मृति में सेवा का संकल्प किया गया कम्बल वितरण

अम्बेडकरनगर जनपद अम्बेडकरनगर के टांडा तहसील अंतर्गत पैतृक गांव पकड़ी भोजपुर में दिवंगत पिता की पुण्य स्मृति में कंबल वितरण कार्यक्रम का भावपूर्ण आयोजन किया गया। भीषण ठंड को देखते हुए आयोजित इस सेवा कार्यक्रम में गांव के गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर राहत पहुंचाई गई। कार्यक्रम का आयोजन परिवार की ओर से की गई और स्मृतियों को सहेजते हुए सामाजिक सेवा की भावना के साथ किया गया। इस अवसर पर वात्सल्य चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के एमडी डॉ. विजय यादव प्रोफेसर, व बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ. अमृता यादव (एसोसिएट प्रोफेसर, पैथोलॉजी) अजय यादव (सहायक अध्यापक), रीमा यादव सहित परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे और स्वयं जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए।

परिजनों ने कहा कि यह कार्यक्रम उनके दिवंगत पिता की सीख—सेवा, संवेदना और समाज के अंतिम व्यक्ति तक मदद पहुँचाने—को आगे बढ़ाने का प्रयास है। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए परिवार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम पूरे सम्मान, सादगी और सामाजिक सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिससे गांव में सकारात्मक संदेश गया कि स्मृतियों को सेवा के माध्यम से भी जीवित रखा जा सकता है। वहीं डॉक्टर विजय यादव ने बताया कि 500 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा गया है जिनमें से 251 कंबलों का वितरण किया जा चुका है और जो बचे है उनको भी वितरित किया जाएगा और उनका अपील है कि जो गरीब और असहाय और जरूरतमंद है वो कम्बल लें सकते है। जिससे कि उनको ठंडक से राहत मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular