कुष्ठ एवं टीबी रोगियों के बीच कंबल और अन्य सामग्री वितरित

0
158

अवधनामा संवाददाता

सीएमओ ने रोगियों का किया उत्साहवर्धन, बीमारी के प्रति किया सचेत

कुशीनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर पर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. सुरेश पटारिया ने कुष्ठ और टीबी रोगियों के बीच कंबल और अन्य सामग्री वितरित किया। साथ ही दोनों प्रकार के रोगियों को सलाह दी कि वह लोग अपने रोग के प्रति सचेत रहें। समय समय पर जांच कराकर उपचार लेते रहें। टीबी रोगी नियमित दवा और पौष्टिक आहार लेते रहें।

सीएमओ ने कुष्ठ और टीबी रोगियों को कंबल, टोपी, फल और मिष्ठान दिया साथ ही कुष्ठ रोगियों को एमसीआर चप्पल वितरित किया। वहीं पर कुष्ठ तथा टीबी रोग के लक्षण, जांच और उपचार के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने टीबी रोगियों से कहा कि वह पौष्टिक आहार तथा नियमित दवा लेते रहे। चिकित्सक की सलाह लिए बिना अपने मन से दवा बंद न करें। टीबी और कुष्ठ के लक्षण दिखे तो जांच जरूर कराएं। कुष्ठ और टीबी रोगियों के बीच की गई सामग्री को कुष्ठ विभाग के एनएमएस रमेश प्रसाद त्रिपाठी ने उपलब्ध कराई थी। जिला कुष्ठ परामर्शदाता डॉ. विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि कुष्ठ एक संक्रामक रोग है जो कि माइकोबैक्टेरियम लेप्री नामक जीवाणु से फैलता है। अगर समय पर कुष्ठ रोग का पता चल जाए तो व्यक्ति दीर्घकालीन दिव्यांगता से बच सकता है| कुष्ठ संक्रमित मरीज द्वारा यह रोग फैलता है और का इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क किया जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here