Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homekhushinagarनशे की हालत में वाहन न चलाए, यातायात नियमों का करें पालन

नशे की हालत में वाहन न चलाए, यातायात नियमों का करें पालन

अवधनामा संवाददाता

पी.जी. सीनियर सेकेंड्री स्कूल में आयोजित रहा जागरूकता कार्यक्रम

कप्तानगंज, कुशीनगर। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत पी.जी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल कप्तानगंज में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें यातायात नियमों के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया। यातायात निरीक्षक कुशीनगर सत्य सान्याल शर्मा द्वारा स्कूल से विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ को सड़क पर यात्रा करते समय यातायात नियमो का अनुशासन बनाए रखने की अपील किया।

उन्होंने कहा कि पैदल यात्रा, साइकिल, रिक्शा, मोटरसाइकिल, कार आदि सभी माध्यमों से यात्रा के दौरान सतर्कता और सावधानी आवश्यक है क्योंकि दुर्घटना में किसी भी माध्यम का कारण हो सकता है। यातायात निरीक्षक ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमानुसार हेलमेट, सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करे तथा कभी भी नशे की हालत में वाहन न वाहन। ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न करे तथा स्कूल आते जाते समय यातायात के नियमो का पूर्णतः पालन करे। सड़क पार करते समय रुके,देखे और फिर चले। कोहरे के समय सड़को पर विशेष सावधानी बरतने की अपील की गई। स्कूल संचालकों से भी स्कूल के वाहनों की फिटनेस एवं अन्य निर्देशो के अनुसार व्यवस्थाएं बनाए रखने का निर्देश दिया गया। चालको, परिचालकों से भी संरक्षकों जैसी जिम्मेदारी से कार्य करने की अपील की गई। यातायात निरीक्षक द्वारा सड़क एवं राजमार्ग मंत्रालय के वर्ष 2022 के दुर्घटनाओं के निर्गत आंकड़ों पर चिंता व्यक्त करते हुए दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु सबकी सामूहिक जिम्मेदारी एवं नियमो के अनुपालन हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंत मे सभी को यातायात नियमो के अनुपालन की शपथ दिलाई गई तथा स्कूल के प्रिंसिपल से बच्चो को यातायात नियमो के प्रति संवेदीकृत करने हेतु प्रतिदिन असेंबली के समय शपथ दिलाने का अनुरोध किया गया एवं स्कूल के मुख्य द्वार पर यातायात नियमो का बैनर भी लगवाया गया। इसके साथ प्रतिदिन दिन की भांति शहर में पी ए सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस मौके पर विद्याल के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular