Wednesday, May 8, 2024
spot_img
Homekhushinagarरोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर को हरा पडरौना की टीम फाइनल में

रोमांचक मुकाबले में मुजफ्फरपुर को हरा पडरौना की टीम फाइनल में

अवधनामा संवाददाता

स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में 16वें वर्ष क्रिकेट प्रतियोगिता का छठवां दिन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पडरौना की टीम, 25 ओवर के मैच में बनाए 181 रन

तीन विकेट और 43 रनों की पारी खेलने वाले पडरौना के खिलाड़ी सुजीत बने मैन ऑफ द मैच

कुशीनगर। पडरौना शहर के यूएनपीजी कॉलेज के खेल मैदान में स्व. कृष्णा साहा व स्व. विमलेश मल्ल की स्मृति में पडरौना क्रिकेट क्लब द्वारा 16वें वर्ष आयोजित क्वालिटी टीवीएस कप क्रिकेट प्रतियोगिता के छठवें दिन शुक्रवार को ग्रुप बी का सेमीफाइनल मैच मेजबान पडरौना और मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया। इसमें पडरौना की टीम ने मुजफ्फरपुर को महज 16 रनों से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया। पडरौना की तरफ से तीन विकेट व 43 रनों की पारी खेलने वाले सुजीत को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मोबाइल फोन दिया गया।

पडरौना टीम के कप्तान कृष्णा रावत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरे पडरौना के सलामी बल्लेबाज अमन तिवारी और चंदन गौड़ कुछ खास नहीं कर सके। इसके बाद खेलने आये इंजेश और सुजीत ने पारी को संभाल लिया और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। निर्धारित 25 ओवर के खेल में पडरौना की टीम सभी विकेट खोकर 181 रन बना सकी। पडरौना की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए अमन तिवारी ने 19 गेंद में 18 रन, इंजेश ने 40 गेंद में 51 रन, सुजीत ने 40 गेंद में 43 रन, मेहताब ने 25 गेंद में 37 व मल्लू ने 6 गेंद में 10 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। वहीं, समस्तीपुर की तरफ से गेंदबाजी सरफराज ने छह, आशीष, रितिक, शमी व रोहित ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुजफ्फरपुर की टीम का पहला व दूसरा विकेट लगातार 32 रन के स्कोर पर गिरा। इसके बाद खेलने आये बल्लेबाज ज्यादा देर तक विकेट पर नहीं सके। बीच के समय में बल्लेबाजी करने उतरे शमी और रितिक ने टीम को मजबूत स्थिति लाकर खड़ा कर दिया। जब इन दोनों का विकेट गिरा तो मुजफ्फरपुर की टीम दबाव में आ गई और 23वें ओवर की गेंदबाजी में मुजफ्फरपुर की टीम 166 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। मुजफ्फरपुर की तरफ से रितिक ने 21 गेंद पर 36 रन, शमी ने 28 गेंद पर 35 रन, गोपाला ने 27 गेंद पर 29 रन व देवांग ने 22 गेंद पर 16 रन का सर्वाधिक योगदान दिया। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई के अंक को हासिल नहीं कर सका। 16 रनों से मुजफ्फरपुर को पराजित कर मेजबान पडरौना की टीम फाइनल में पहुंच गई। अंपायर सूरज यादव व अंकित मौर्या रहे। स्कोरिंग अभिषेक गैरी ने की। कमेंट्री प्रिंस तिवारी व अरशद राज ने किया। इससे पूर्व मैच का शुभारंभ खड्डा विधायक विवेकानंद पांडेय, सदर विधायक मनीष जायसवाल, रामकोला विधायक विनय प्रकाश गौड़, पूर्व ब्लॉक प्रमुख कसया डॉ. प्रियेश त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख अमरजीत यादव, समाजसेवी सदाशिव मणि त्रिपाठी, प्रत्युष चक्रवर्ती व विक्रम अग्रवाल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस दौरान पूर्व ब्लॉक प्रमुख मन्नू सिंह चंदेल, सतीश साहा, इंद्रजीत जायसवाल बबलू, ऋषिकेश मिश्र, समशेर मल्ल, पाली चौरसिया, लिंकन सिंह, सज्जाद अली, नीरज सिंह बिट्टू, गुड्डू अंसारी, अजय साहा, विकास जायसवाल, रितेश मल्ल, अभय प्रताप सिंह, आजाद अली, अविनाश श्रीवास्तव, मनीष गुप्ता, विकास वर्मा, अनीष आलम, मुन्ना अली, जितेंद्र साहा, सुरेश रावत, समीर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular