भाकियू तहसील वार करेगी कार्यकर्ता सम्मेलन

0
211

अवधानामा संवाददाता

अयोध्या। जनपद में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु भारतीय किसान यूनियन जनपद इकाई अयोध्या द्वारा तहसील वार कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। और लोकसभा चुनाव में किसी पार्टी व प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेगी।उक्त निर्णय शहीद उद्यान में आयोजित भारतीय किसान यूनियन की जनपदीय मासिक पंचायत में लिया गया और तय किया गया कि 5 मई 2024 को तहसील मिल्कीपुर स्थान- डोली असकरनपुर चौराहा, द। 11मई तहसील बीकापुर स्थान- आदर्श इंटर कॉलेज रामपुर भगन, 12 मई तहसील सदर स्थान- सुभाष इंटर कॉलेज राजापुर सरैया में कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि चीनी मीले 15 दिन से बंद है और गन्ना मूल्य करोड़ों रुपए बकाया है जिसे अभिलंब भुगतान कराया जाए, गर्मी की सीजन को देखते हुए सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली एवं पानी उपलब्ध कराया जाए। घनश्याम वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की बिजली माफी की घोषणा पूरी तरह बेईमानी है मात्र 1045 यूनिट तक ही बिजली फ्री करेंगे वह भी मीटर लगने तथा सभी बकाया भुगतान करने के बाद, दो फेस मोटर कनेक्शन को फ्री बिजली से अलग रखा गया है।मध्यांचल सचिव सूर्यनाथ वर्मा व जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय किसान यूनियन पूरी तरह से अराजनीतिक रहेगी कोई भी कार्यकर्ता/ पदाधिकारी किसी पार्टी व प्रत्याशी का प्रचार नहीं करेगा बल्कि गांव-गांव चौपाल लगाकर/ सदस्यता अभियान चला कर संगठन को मजबूत करेगा। मासिक पंचायत में देवी प्रसाद वर्मा, राजदेव यादव, गब्बर गोस्वामी, रंजीत कोरी, संतोष वर्मा, भागीरथी वर्मा, दशरथ सिंह, जितेंद्र कुमार ,उर्मिला निषाद, जगदीश यादव, बुधिराम मौर्य, आदि लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here