भाजपा ने प्रतिमा पर फूल मालायें चढ़ाकर किया नमन

0
129

BJP offered flowers by garlanding the statue

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। (Lalitpur) जेल चौराहे स्थित बाबासाहब डा.भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर उनके जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड. और जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने माल्यार्पण कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं। कार्यक्रम के संयोजक अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री गब्बर अहिरवार थे। इसके बाद नगर मण्डल स्थित चौकाबाग सेक्टर के बूथ 399 पर भारत रत्न डा.बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयन्ती के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि बाबा साहेब के बताए हुए रास्ते पर चल कर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं। और केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार बास्तव में डॉ भीमराव अंबेडकर जी के बताये रास्ते पर चल कर गरीब मजदूर और दलितों की सच्ची हितेषी सरकार है ।बहीं कल जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भी जेल चौराहा स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर उनके जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड और जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन चूना के नेतृत्व में भाजपाइयों ने मोमबत्तियां जलाकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कीं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, अनिल जैन, महामंत्री बंशीधर श्रीवास, महेश भैया, बसन्ती लारिया,चन्द्रशेखर पन्थ, दीपक जायसवाल, गौरव चौधरी, रजनी अहिरवार, देवेन्द्र गुरु, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, गौरव, हाजी मिर्जा इकबाल वेग, राजेश लिटौरिया, सांसद कार्यालय प्रभारी डा.अविनाश देशमुख, धु्रव राजा, रूपेश साहू, अमन दिवेदी, मनोज योगी, संजीव सोंरया, दीपक पाराशर, भगतसिंह राठौर, अजय जैन, सुरेन्द्र लारिया, रामबाबू राजपूत, रामस्वरूप शर्मा, बाबा नसीमुद्दीन कुरैशी, रमन सरदार, रविभान राजा, रजत गिरि, तिरुपति रावत, आमिर खान, मनीष जैन, मनोज योगी, रवि साहू, ओमप्रकाश अहिरवार, अरस्तु उपाध्याय, रामेश्वर सेन, मनीष जैन, रामेश्वर सेन आदि उपस्थित रहे।

फोटो-पी4 कैप्सन- डा.बी.आर.अम्बेड़कर की जयन्ती पर पुष्पांजलि अर्पित करते भाजपाई

फोटो-पी5 कैप्सन- जयन्ती के अवसर पर कलेक्ट्रेट में संबोधित करते डीएम व एसपी

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here