गोरखपुर। सहजनवा थाना क्षेत्र में भाजपा नेता व समाजसेवी इंजीनियर दुर्गेश कुमार सिंह को जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि यह धमकी उन्हें 12 सितंबर को नोएडा से गोरखपुर लौटने के बाद दी गई।
पीड़ित दुर्गेश सिंह ने बताया कि उनका कारोबार नोएडा से संचालित होता है, लेकिन धमकी भरे फोन कॉल के कारण अब उनका व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा फोन करने वाले ने भद्दी-भद्दी गालियां दीं, मेरी किडनी निकालकर फ्राई कर खाने की बात कही और जान से मारने की धमकी दी। अब डर के कारण कामकाज करना भी मुश्किल हो गया है।
दुर्गेश सिंह ने कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर सहजनवा थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि केस दर्ज होने के बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।इस घटना से भाजपा नेता के परिवार में भय और तनाव का माहौल है।थाना प्रभारी महेश कुमार चौबे ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है,जांच-पड़ताल जारी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।





