एमएलसी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार वंदना वर्मा ने एक तरफा की जीत हासिल

0
128

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 में सहारनपुर-मुजफ्फरनगर एमएलसी सीट पर आज भाजपा उम्मीदवार ने 3843 मत प्राप्त कर जीत हासिल की। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के मौ.आरिफ 842 मत ही हासिल कर सकें।
आज जेवी जैन डिग्री कॉलेज के सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रातः 8 बजे मतगणना आरंभ हुयी। जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह की देखरेख में मतगणना का कार्य आरंभ हुआ। मतगणना 8 टेबिल पर आरंभ हुयी। मतगणना के प्रथम दौर से ही भाजपा उम्मीदवार बढ़त लेकर चली और उन्हें प्रत्येक चक्र में 500 से अधिक मत मिले। अलग-अलग चक्र में चली मतगणना मंे भाजपा उम्मीदवार वंदना वर्मा ने हर चक्र में 554, 503, 550, 535, 549, 556, 596 मत प्राप्त किए, जबकि सपा के मौ.आरिफ को 101, 165, 111, 129, 117, 117, 102 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार भाजपा उम्मीदवार 3843 मत लेकर विजयी हुयी, जबकि सपा उम्मीदवार मौ.आरिफ को 842 व निर्दलीय उम्मीदवार प्रमोद आर्य को 18, मौ.जाहिद को 6, सुशील कुमार को 11 मत प्राप्त हुए। कुल 4932 मतों में से 212 मत निरस्त पाये गये। जबकि 4720 मतों की गिनती की गयी। मतगणना को शांति पूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए जेवी जैन कॉलेज की ओर जाने वाले सभी मार्गो पर बेरिगेटिंग की गयी थी और मतगणना की सुरक्षा के लिए पुलिस, पीएसी के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बलों को भी तैनात किया गया था। मतगणना स्थल पर प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मैटल डिटेक्टर की जांचोपरान्त ही प्रवेश दिया जा रहा था। मतगणना को शंाति पूर्ण निर्विध्न संपन्न कराये जाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर स्वयं मतगणना स्थल पर मौजूद रहे और हर समय की स्थिति का जायजा लेते रहे। मतगणना पूर्ण होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने नवनिर्वाचित भाजपा उम्मीदवार वंदना वर्मा को प्रमाण पत्र सौंपा और इस जीत का भाजपाईयों ने भी जोरदार जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ.महेन्द्र सैनी, भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन समेत भारी संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here