गुप्तकाशी के निकट केदरनाथ यात्रा मार्ग पर एक बाइक खाई में गिर गई। बाइक पर दो युवक सवार थे, जिनका दुर्घटना में मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली पुलिस सोनप्रयाग ने एसडीआरएफ टीम को सूचित किया कि गुप्तकाशी के पास एक बाइक खाई में गिर गई है। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवकों के शव सड़क मार्ग तक पहुंचाया। दोनों युवकों की पहचान श्रीकोट निवासी जयदीप सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह और रोहित पुत्र रामसिंह के रूप में हुई।





