मौदहा में ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार फल विक्रेता की मौत

0
94

अवधनामा संवाददाता

 

मौदहा। हमीरपुर।22 नवंबर मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव नरायच के समीप राजमार्ग पर साइकिल से फलों की फेरी लगाने जा रहे युवक को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया है।जिससे कि घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है।

मौदहा कस्बा के मोहल्ला कुम्हरौडा निवासी पूरन (45) पुत्र प्यारे लाल साईकिल में फल लेकर गांव गांव में फेरी लगाकर परिवार का भरणपोषण करता था।प्रतिदिन की तरह आज सुबह वह साइकिल में फल लादकर फेरी लगाने निकला था।जब वह राजमार्ग से नरायच गांव की ओर जा रहा था कि तभी किसान पेट्रोल पंप के नजदीक एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे कि घटना स्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई है।वही ट्रक ड्राईवर मौक़ा देखकर घटना स्थल से ट्रक लेकर फरार हो गया है।वहाँ से निकल रहे स्कूली बच्चों ने घटना की सूचना पुलिस को दी मौक़े पर पहुंची पुलिस ने पूरन को मौदहा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here