अवधनामा संवाददाता
राष्ट्रीय/अन्तराष्ट्रीय कम्पनियों के ब्रांडेड प्रॉडक्ट वह भी सस्ते में मिलेगें
-PVR सिनेमा में मुम्बई से रीलिज होने वाली फिल्मों का नहीं करना होगा वेट
इटावा। ट्रपल ए मॉल एण्ड मल्टी फ्लैक्स का रघुनाथ नगर,पक्का बाग में सदर विधायक सरिता भदौरिया के कर कमलो द्वारा किया गया।ट्रपल ए के मुख्य संस्थापक नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी (बल्लू चौधरी) को अश्वस्त करते हुए सदर विधायक ने कहा कि हम आपके प्रयास को सफल कराने में पूर्ण सहयोग करेगें।नरेन्द्र नाथ चतुर्वेदी मुख्य संस्थापक ट्रपल ए मॉल एण्ड मल्टीप्लेक्स साढ़े चार एकड़ की भूमि,पाकिंग को ध्यान में रखते हुए लगभग 300 कारे तथा 100 मोटर साइकिल एक समय मे खडी होगी,फाइव स्टार होटल की तर्ज पर उत्तर प्रदेश का टॉप मॉल,मॉल मे अन्तरष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर की कम्पनियों के प्रॉडक्ट वह भी बाजार से सस्ते मे मिलेगें,जनपद इटावा का सबसे बड़ा व अधुनिक मल्टीप्लेक्स PVR सिनेमा तथा 1000 लोगो की बैठने की व्यवस्था तथा रिलिज होने वाली फिल्मे उसी दिन उसी समय PVR सिनेमा में देखने को मिलेगी,इन्तजार समाप्त तथा 18 माह में सभी सुविधाये आम जनता को मिलेने लगेगी।
इस मौके पर उद्योगपति वीरेन्द्र सिंह चतुर्वेदी,पंकज तिवारी (बबलू महिन्द्रा), भाजपा से गिरधार दीक्षित,उत्कर्ष भदौरिया,रामशरण गुप्ता,श्याम चौधरी,जनपद के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। AAA मॉल एण्ड मल्टीप्लेक्स के संस्थापक गण रीतेश चतुर्वेदी बबलू, मनीष चतुर्वेदी,तीनो पोते जिनके नाम से बना मॉल अमन,आयुष,अक्षत उपस्थित रहे।कार्यक्रम का सफल संचालन समाज सेवी हरीशंकर पटेल ने किया।