भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को नागरिकता कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजंस (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन से पहले रविवार को हैदराबाद में हिरासत में लिया गया था।
भास्कर डॉट कॉम पर छपी खबर के अनुसार, इसके बाद सोमवार को उन्हें दिल्ली भेज दिया गया। चंद्रशेखर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
चंद्रशेखर रविवार को तेलंगाना में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में तानाशाही चरम पर है।
लोगों के विरोध प्रदर्शन करने के अधिकार को छीना जा रहा है। पहले हमारे लोगों को लाठियां मारी गई, फिर मुझे गिरफ्तार कर लिया गया, अब मुझे एयरपोर्ट ले आएं हैं और दिल्ली भेज रहे हैं।
बहुजन समाज इस अपमान को कभी नहीं भूलेगा। जल्द वापस आऊंगा।
नागरिकता संशोधन कानून पर प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार किए गए भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर रावण को कुछ दिनों पहले ही दिल्ली की अदालत ने जमानत दी है।
अदालत ने चंद्रशेखर को निर्देश दिए हैं कि वे 16 फरवरी तक दिल्ली में कोई भी प्रदर्शन न करें। चंद्रशेखर को 21 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने भड़काऊ भाषण दिए, जिसके बाद दरियागंज में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की। भीम आर्मी चीफ 20 दिसंबर को जामा मस्जिद में हुए प्रदर्शन में भी शामिल हुए थे।