Friday, May 16, 2025
spot_img
HomeEntertainmentबिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपना 47वां जन्मदिन मना रही...

बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं| बच्चन खानदान की बेटी होकर भी हैं लाइमलाइट से दूर

Being the daughter of the Bachchan family, she is far from the limelight

नई दिल्ली. (New Delhi) बॉलीवुड किड्स में सबसे फेमस बच्चन फैमिली (Bachchan Family) के बच्चे रहे हैं| आज बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन  (Shweta Bachchan ) नंदा अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं| श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) का जन्म 17 मार्च 1974 में मुंबई (Mumbai) में हुआ था| एक स्टार के घर में जन्म (Birth) लेने के बाद भी श्वेता (Shweta) ने कभी फिल्मों (movies) में आने के बारे में नहीं सोचा| इस वजह से वो हमेशा लाइम लाइट (Lime light ) से दूर रहीं|

श्वेता (Shweta)  की शादी कम उम्र में साल 1997 में निखिल नंदा (Nikhil Nanda ) से हो गयी थी| निखिल (Nikhil) एस्कॉर्ट ग्रुप (Escort group ) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer) हैं| श्वेता, बच्चन (Shweta Bachchan) का परिवार की बड़ी बेटी हैं, इसलिए हमेशा उन्हें घर पर खूब प्यार मिला| श्वेता (Shweta)  23 साल की उम्र में बेटी नव्या (Navya ) को जन्म दिया था| श्वेता (Shweta)  ने हमेशा एक अच्छी हाउसवाइफ (House wife ) बनकर अपना घर संभाला| 10 साल तक घर की जिम्मेदारियां संभालने के बाद श्वेता ने अपना करियर बनाने के बारे में सोचा| अब श्वेता (Shweta)  एक राइटर बनकर काम कर रही हैं|

बता दें कि साल 2006 में श्वेता (Shweta) ने लॉरियल ऑफीशियल (L’Oreal Officer) के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी| इसके बाद साल 2009 में वो फिर से रैंप (ramp) पर अपने भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan ) के साथ उतरीं. कुछ समय पहले श्वेता (Shweta)  डिजाइनर अबु जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla)  के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं| इस शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) भी नजर आए थे| एक इंटरव्यू में श्वेता (Shweta)  ने बताया था कि वो अपनी हाउसवाइफ लाइफ (House wife  Life) को एंज्वॉय (Enjoy) करती हैं| सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं| उन्हें स्कूल भेजती हैं| पति का सारा सामान मैनेज (Manage ) करती है| श्वेता (Shweta)  की एक बेटी नव्या (Navya) और बेटा अगस्त्य (Agastya ) ह|. एक बार जब उन्हें करण जौहर (Karan Johar ) के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस (Camera face ) करने में काफी हिचकिचा रही थीं|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular