बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं| बच्चन खानदान की बेटी होकर भी हैं लाइमलाइट से दूर

0
67

Being the daughter of the Bachchan family, she is far from the limelight

नई दिल्ली. (New Delhi) बॉलीवुड किड्स में सबसे फेमस बच्चन फैमिली (Bachchan Family) के बच्चे रहे हैं| आज बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन  (Shweta Bachchan ) नंदा अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं| श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan) का जन्म 17 मार्च 1974 में मुंबई (Mumbai) में हुआ था| एक स्टार के घर में जन्म (Birth) लेने के बाद भी श्वेता (Shweta) ने कभी फिल्मों (movies) में आने के बारे में नहीं सोचा| इस वजह से वो हमेशा लाइम लाइट (Lime light ) से दूर रहीं|

श्वेता (Shweta)  की शादी कम उम्र में साल 1997 में निखिल नंदा (Nikhil Nanda ) से हो गयी थी| निखिल (Nikhil) एस्कॉर्ट ग्रुप (Escort group ) के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (Chief Operating Officer) हैं| श्वेता, बच्चन (Shweta Bachchan) का परिवार की बड़ी बेटी हैं, इसलिए हमेशा उन्हें घर पर खूब प्यार मिला| श्वेता (Shweta)  23 साल की उम्र में बेटी नव्या (Navya ) को जन्म दिया था| श्वेता (Shweta)  ने हमेशा एक अच्छी हाउसवाइफ (House wife ) बनकर अपना घर संभाला| 10 साल तक घर की जिम्मेदारियां संभालने के बाद श्वेता ने अपना करियर बनाने के बारे में सोचा| अब श्वेता (Shweta)  एक राइटर बनकर काम कर रही हैं|

बता दें कि साल 2006 में श्वेता (Shweta) ने लॉरियल ऑफीशियल (L’Oreal Officer) के लिए पहली बार मॉडलिंग की थी| इसके बाद साल 2009 में वो फिर से रैंप (ramp) पर अपने भाई अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan ) के साथ उतरीं. कुछ समय पहले श्वेता (Shweta)  डिजाइनर अबु जानी (Abu Jani) और संदीप खोसला (Sandeep Khosla)  के शो की शो स्टॉपर भी बनी थीं| इस शो में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ) भी नजर आए थे| एक इंटरव्यू में श्वेता (Shweta)  ने बताया था कि वो अपनी हाउसवाइफ लाइफ (House wife  Life) को एंज्वॉय (Enjoy) करती हैं| सुबह उठकर बच्चों के लिए खाना बनाती हैं| उन्हें स्कूल भेजती हैं| पति का सारा सामान मैनेज (Manage ) करती है| श्वेता (Shweta)  की एक बेटी नव्या (Navya) और बेटा अगस्त्य (Agastya ) ह|. एक बार जब उन्हें करण जौहर (Karan Johar ) के शो में जाने का ऑफर मिला था तो वो कैमरा फेस (Camera face ) करने में काफी हिचकिचा रही थीं|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here