बारबेक्यू नेशन का आईपीओ आज खुलेगा, जानिए पूरी जानकारी

0
161

Barbecue Nation's IPO will open today, know full information

रेस्टोरेंट चेन बारबेक्यू नेशन का आईपीओ IPO आज यानी 24 मार्च को खुलेगा और 26 मार्च को बंद हो जाएगा। कंपनी के निवेशकों (Investors ) में दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala)भी शामिल हैं। उनके अलावा प्राइवेट इक्विटी इनवेस्टर (CX Partners)  हैं। झुनझुनवाला (Jhunjhunwala )ने अपनी इनवेस्टमेंट फर्म एलकेमी कैपिटल (Investment firm Alchemy Capital ) के जरिए इसमें निवेश किया है।

बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation)  ने इस पब्लिक इश्यू (Public issue) का बुक रनिंग लीड मैनेजर IIFL सिक्योरिटीज, एक्सिस कैपिटल, एम्बिट कैपिटल और SBI कैपिटल मार्केट्स को नियुक्त किया है। राकेश झुनझनवाला(Rakesh Jhunjhunwala ) ने अपनी हिस्सेदारी घटाने से इनकार कर दिया है। इनके अलावा कायम धनानी, (kaayam dhanaanee)  जोया धनानी (Zoya Dhanani ) और पेस प्राइवेट लिमिटेड जैसे कई निवेशकों (Investors ) ने हिस्सेदारी घटाने से मना किया है।

बारबेक्यू नेशन (Barbeque Nation)  के आईपीओ (IPO ) का प्राइस बैंड 498-500 रुपए तय किया गया है। कंपनी के इश्यू का एक लॉट 30 शेयरों का होगा। यानी आपको कम से कम 30 शेयरों के लिए बोली लगानी पड़ेगी।

इस आईपीओ (IPO) में 180 करोड़ रुपए के फ्रेश इश्यू जारी किए जाएंगे। जबकि 5 रुपए फेस वैल्यू वाले 54.57 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेच जाएंगे। इस तरह कंपनी कुल 273 करोड़ रुपए जुटाने की तैयारी में है।

ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के ये निवेशक (Investor)  अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे। इनमें कंपनी के प्रमोटर सायाजी हाउसकीपिंग सर्विस, अज़हर धनानी, (Azhar dhanani ) सादिया धनानी, (Sadiya Dhanani ) सानया धनानी, (Sanaya Dhanani ) तमारा, (Tamara) आजव इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (Aajav Investment Trust ) और मेनू प्राइवेट लिमिटेड (Menu Private Limited ) शामिल हैं।

CX Partners के पास 33.79 फीसदी और राकेश झुनझुनवाला (Jhunjhunwala ) की इनवेस्टमेंट फर्म एलकेमी कैपिटल के पास 2.05 फीसदी हिस्सेदारी है।

कंपनी ने कुल इश्यू का 75 फीसदी शेयर क्वालिफायड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा है। 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा है। कंपनी ने 2 करोड़ रुपये के शेयर अपने कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा है।

कंपनी के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। Barbeque Nation और तमारा ने पहले ही 59,51,132 इक्विटी शेयर बेचकर 149.97 करोड़ रुपए जुटा लिये हैं। कंपनी ने प्री-IPO प्लेसमेंट में 396.82 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से फंड जुटाया है। इससे कंपनी के फ्रेश इश्यू का साइज 275 करोड़ रुपए से घटकर 180 करोड़ रुपए हो गया है।

कंपनी फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल लोन चुकाने और रेस्टोरेंस के विस्तार पर करेगी। जबकि ऑफर फॉर सेल का पैसा प्रमोटर्स को मिलेगा। कंपनी ने अपना पहला Barbeque Nation रेस्तरां 2008 में खोला था। कंपनी देशभर के 77 शहरों में अब तक 147 रेस्तरां खोल चुकी है। दिसंबर 2020 तक तीन देशों में 6 आउटलेट्स थे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here