Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshBarabankiशिक्षा व स्वास्थ्य में सरकार कर रही सुधार- उपेन्द्र सिंह

शिक्षा व स्वास्थ्य में सरकार कर रही सुधार- उपेन्द्र सिंह

अवधनामा संवाददाता

सांसद ने 58 एएनएम को दिए नियुक्ति पत्र

बाराबंकी। सीएमओ कार्यालय में शुक्रवार को समारोह आयोजित कर नव नियुक्त एएनएम को मुख्य अतिथि सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता में है। देश की जनसंख्या के अनुपात में स्वास्थ्य व शिक्षा की सुविधाएं अभी पर्याप्त नहीं हैं। शिक्षा के क्षेत्र में देखें तो 69 हजार शिक्षकों की भर्ती मुख्यमंत्री ने की है। स्वास्थ्य विभाग में भी एएनएम की तैनाती की गई है।
सांसद ने 58 एएनएम को नियुक्ति पत्र प्रदान किए। जिले में कुल 113 एएनएम की तैनाती हुई है, जिसमें से 55 को लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक मरीज से अच्छा व्यवहार करें, क्योंकि अगर मरीज से अच्छा व्यवहार करेंगे तो आधी बीमारी उसकी दूर हो जाएगी। इलाज के साथ बेहतर व्यवहार मरीज के साथ करें। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित देश की श्रेणी में भारत को ला दिया है। इस मौके पर प्रभारी सीएमओ डा. केएनएम त्रिपाठी, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीके श्रीवास्तव, डा. विनोद दोहरे, अंकुर वर्मा आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular