बंगाल आने वाली फ्लाइट्स पर लगे रोक,ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखा पत्र

0
123

कोरोना वायरस के चलते पश्चिम बंगाल में फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। रविवार को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी फोन कर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बिहार आने वाली फ्लाइट पर रोक लगाने का सुझाव दिया था।

File Photo

टीवी रिपोर्टेस के मुताबिक, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि केंद्र सरकार डोमेस्टिक फ्लाइट की संख्या को कम करने पर विचार कर रही है।

इस पत्र में ममता ने पीएम मोदी से अपील की है कि पश्चिम बंगाल में सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए। ममता ने कोरोना के संक्रमण को रोकने की दिशा में एहतियातन ऐसा करने के लिए आग्रह किया है।

इससे पहले डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए एयर लाइन और एयरपोर्ट संचालकों को गाइडलाइन जारी की है। गाइड लाइन के अनुसार चेक इन के समय ही लोगों को सीट इस तरह एलॉट की जाएंगी कि दो यात्रियों के बीच एक सीट खाली रहे। इसके अलावा एयरपोर्ट के लॉउंज में भी लोगों के बीच दूरी बनी रहे इसका खास ध्यान रखा जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here