कांग्रेस कार्यालय पर मनायी गयी बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर जयन्ती

0
29

ललितपुर। भारतरत्न डा.भीमराव अम्बेड़कर की जयन्ती शनिचर चौराहा स्थित कांग्रेस कार्यालय पर नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक की अध्यक्षता में बड़े ही धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान कांग्रेसियों ने डा.भीमराव अम्बेड़कर के चित्र सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करते हुये उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये। कांग्रेस जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेड़कर ने आजादी के बाद समाज को नई दिशा प्रदान की। भारत जैसे विशाल गणराज्य में लोकतांत्रिक व्यवस्था को प्रभावी करने के लिए संविधान का निर्माण किया।

जिससे आज पूरा देश अपने अधिकारों को जानने-पहचानने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब डा.बी.आर.अम्बेड़कर देश में एक ऐसा संविधान दे गये हैं, जिससे समाज के प्रत्येक व्यक्ति को उनके मौलिक अधिकार प्राप्त हुये हैं। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के निर्देशानुसार भव्य तरीके से मनायी गयी बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेड़कर की जयन्ती के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहब के जीवन कृतित्व को प्रासांगिक बताया। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा.दयाराम रजक, पूर्व सांसद प्रतिनिधि जसपाल सिंह बंटी, संजीव चौरसिया, पंकज हुण्डैत, अशोक स्वर्णकार, रामभरोसे कुशवाहा नाराहट, जिला महासचिव असलम खान, नगराध्यक्ष रफीक अली, जिला महासचिव डा.रामसिंह यादव, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मकरंद किलेदार विक्की, पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश रजक एड., रामनरेश दुबे, राजेन्द्र अहिरवार, शिशुपाल नामदेव राजघाट, शाकिर के अलावा अनेकों कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here