इस अस्पताल में तो आक्सीजन ने ले ली 22 मरीजों की जान

0
164

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. महाराष्ट्र के नासिक जिले में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल में आक्सीजन टैंक लीक हो जाने से 22 मरीजों की मौत हो गई है जबकि 12 लोगों के गंभीर होने की खबर है.

बताया जाता है कि टैंकर भरने के दौरान आक्सीजन गैस का रिसाव हुआ. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे नासिक के लिए रवाना हो चुके हैं. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.

राज्य के मंत्री राजेन्द्र शिंगने ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं. मंत्री ने कहा है कि जो भी ज़िम्मेदार होगा वह बक्शा नहीं जायेगा.

 

यह भी पढ़ें : रिटायर्ड अधिकारियों ने कहा, जिंदगी बचाने की जंग में रोजी रोटी बचाना भी जरूरी

यह भी पढ़ें : हाथ जोड़कर कहता हूँ माफ़ कर दो, अब सहा नहीं जाता

यह भी पढ़ें : रेमडेसिविर इंजेक्शन के जमाखोरों के खिलाफ लगा एनएसए

यह भी पढ़ें : … और इस तरह मस्कट में कैद से छूटकर लखनऊ पहुंची रामीज़ा

जानकारी के अनुसार अस्पताल में जिस समय आक्सीजन गैस का रिसाव हुआ उस समय 25 मरीज़ वेंटीलेटर पर थे. 60 मरीजों को आक्सीजन दी जा रही थी. घटना की जानकारी पाकर फायर सर्विस के लोग जब मौके पर पहुंचे तो आक्सीजन टैंक का वाल्व खुला हुआ था. एक टैंकर से टैंक में आक्सीजन भरी भी जा रही थी. वाल्व बंद करने तक काफी आक्सीजन लीक हो चुकी थी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here