लगभग 08 लाख रूपये की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी

0
101

 

Assets worth about Rs. 08 lakhs were confiscatedअवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी -(Lakhimpur Khiri)  थाना हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी दुर्गेश उर्फ डी0के0 पुत्र जगबहादुर सिंह नि0 खेरिया मिश्र थाना मोहम्मदी  खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग 08 लाख रूपये की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके प्राप्त धन से अवैध रुप से अर्जित अचल सम्पत्ति (0.425 हेक्टे0 भूमि) शामिल है। अभियुक्त दुर्गेश उर्फ डी0के0 उपरोक्त शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध पूर्व से हत्या व डकैती के प्रयास आदि के अभियोग पंजीकृत हैं कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण-0.425 हेक्टे0 भूमि कीमत लगभग 7,65,000 रूपये थाना पसगवां, थाना हैदराबाद पुलिस एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा शातिर अपराधी फूलकिशन रैदास पुत्र सुन्दर रैदास निवासी भूडा थाना पसगवां जनपद खीरी के विरूद्ध गैगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत लगभग 02.17 लाख रूपये की संपत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। जिसमें अभियुक्त द्वारा अपराध कारित करके प्राप्त धन से अवैध रुप से अर्जित अचल सम्पत्ति (0.121 हेक्टे0 भूमि) शामिल है कुर्क की गई सम्पत्ति का विवरण- 0.121 हेक्टे0 भूमि कीमत लगभग 2,17,800 रूपये

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here