गौर, बस्ती। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे गौर ब्लॉक की आशा बहू कुमकुम पाठक और उनके पति आनंद स्वरूप पाठक बाइक से बस्ती के तरफ जा रहे थे। गौर-बस्ती मार्ग पर जोगिया और बभनगंवा चौराहे के बीच एक तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना होते ही आसपास के लोगों का जमावड़ा हो गई वहां पर मौजूद लोगों तत्काल 108 पर कॉल किया। लखनऊ हेडऑफिस से गाड़ी नंबर UP32FG0709 को यह जानकारी मिली एम्बुलेंस कुछ ही समय मे घटना स्थल पर पहुंच गयी।
घायल की हालत गंभीर देख ईएमटी राघवेंद्र ने तत्काल अपनी सूझ बूझ से फर्स्ट एड की सहायता से प्राथमिक उपचार करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गौर में भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर देख आशा बहू को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में मौजूद एंबुलेंस मित्र कौशल किशोर वर्मा ने तत्काल 108 पर कॉल कर घायल दंपति को एंबुलेंस उपलब्ध करवाया, जिससे आशा बहू को जिला अस्पताल भेजा गया। वर्तमान में दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है।