…और इस तरह शोरूम से लुट गई आई-20 कार

0
194

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. बेख़ौफ़ लुटेरे ने नई आई-20 कार लूटने के लिए लखीमपुर खीरी की हुंडई कम्पनी को चुना. इस लुटेरे ने शो रूम जाकर आई 20 में दिलचस्पी दिखाई. कार के बारे में डीटेल से जानकारी ली, फिर कम्पनी के कर्मचारी के साथ टेस्ट ड्राइव पर निकल गया.

पीलीभीत- बहराइच रोड पर कुछ किलोमीटर तक उसने आई-20 हवा में उड़ाई, फिर गाड़ी की तारीफ़ करते हुए उसे रोका और कार में सवार कर्मचारी को रिवाल्वर दिखाकर नीचे उतार दिया. उसने उसका मोबाइल फोन भी छीन लिया.

यह भी पढ़ें : 11 महीने बाद जेल से निकलकर अमेरिका के सफ़र पर रवाना होगी फरीदा

यह भी पढ़ें : महाकुम्भ : कोरोना जांच के बाद ही लग सकेगी गंगा में डुबकी

यह भी पढ़ें : डीजे बजाया तो निकाह नहीं पढ़ायेगा काज़ी

यह भी पढ़ें : किरायेदार कितना भी पुराना हो वह मकान मालिक नहीं बन जाता

गाड़ी लुट जाने के बाद बदहवास कर्मचारी किसी तरह से शोरूम वापस पहुंचा और गाड़ी लुट जाने की खबर दी. कम्पनी मालिक ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी. लूट की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक विजय ढल ने सीसीटीवी से लुटेरे की तस्वीर निकलवाई और जिले के सभी बार्डर पर कार की डीटेल भेजी और उसे पकड़ने को कहा लेकिन लुटेरा फिलहाल गिरफ्त से बाहर है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here