Anaconda Movie Trailer बीते समय में हॉलीवुड की बहुचर्चित फिल्म फ्रेंचाइजी एनाकोंडा रही है। अब 2025 में इस एडवेंचर थ्रिलर का नया रूप देखने को मिलेगा और एनाकोंडा फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। जिसमें हॉलीवुड सुपरस्टार जैक ब्लैक और पॉल रड (Paul Rudd) अहम भूमिका में मौजूद हैं।
Anaconda Trailer Video: हॉलीवुड सिनेमा की बहुचर्चित फिल्म के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें एनाकोंडा का नाम शामिल होता है। 90 से लेकर 2000 के दशक तक इस फ्रेंचाइजी की मूवीज ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया था। अब पहले से और ज्यादा रोमांच और बदले अंदाज में एनाकोंडा वापसी कर रहा है।
हॉलीवुड सुपरस्टार पॉल रड (Paul Rudd) और जैक ब्लैक (Jack Black) की जोड़ी 2025 में एनाकोंडा को एक नए अंदाज में पेश करने के लिए तैयार हैं। फिल्म का लेटेस्ट ट्रेलर मेकर्स की तरफ से रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। आइए एक नजर नई एनाकोंडा के ट्रेलर पर डालते हैं।
एनाकोंडा का ट्रेलर हुआ रिलीज
एवडेंचर थ्रिलर के तौर पर एनाकोंडा हर किसी की फेवरेट मानी जाती है। इस मूवी को लेकर फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे और अब आखिरकार इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सोनी पिक्चर एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया गया है, जिसमें पॉल रड और जैक ब्लैक की जोड़ी एनाकोंडा पर एक फिल्म बनाने की योजना करते हुए नजर आते हैं।
इसके लिए वे दोनों और उनकी टीम एक जंगल में पहुंचती है। लेकिन असली मजा तो तब आता है, जब उनको जंगल के पानी में रहने वाले इस खतरनाक शिकारी का सच में सामना करना पड़ जाता है। इसके बाद से एनाकोंडा की तबाही का मंजर देखने को मिलता है, जो इस हॉलीवुड फिल्म को रोमांच को और अधिक बढ़ाता है।
कुल मिलाकर कहा जाए तो 2 मिनट 37 सेकेंड का एनाकोंडा 2025 का ये धांसू ट्रेलर काफी शानदार है, जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट इस मूवी की रिलीज को और अधिक बढ़ गई है। नई एनाकोंडा का निर्देशन टॉम गोर्मिकन ने किया है, जो इससे पहले घोस्टेड जैसी फ्रेंचाइजी को बना चुके हैं।
कब रिलीज होगी एनाकोंडा
एनाकोंडा का लेटेस्ट ट्रेलर देखने के बाद हर कोई इस मूवी के लिए क्रेजी नजर आ रहा है। गौर किया जाए इसकी रिलीज डेट की तरफ तो 25 दिसंबर 2025 को एनाकोंडा को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। भारतीय दर्शकों के लिए एनाकोंडा फ्रेंचाइजी हमेशा से मनोरंजन का सबसे बढ़िया साधन रही है, ऐसे में इंडिया में भी इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिलने की उम्मीद है।