Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeInternationalगुस्से में शख्स ने मेट्रो के कोच में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी...

गुस्से में शख्स ने मेट्रो के कोच में पेट्रोल छिड़ककर लगा दी आग, मची अफरातफरी; 22 लोग घायल

दक्षिण कोरिया के सियोल में एक 67 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी पत्नी से तलाक के गुस्से में चलती मेट्रो ट्रेन में आग लगा दी। आरोपी वोन ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई जिससे 22 लोग घायल हो गए और 129 को मौके पर ही इलाज किया गया। आग लगने से मेट्रो की एक बोगी जल गई जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ।

इंसान के जीवन में तमाम तरह के दुख और परेशानियां आती हैं। इस दौरान कई बार लोग कुछ ऐसे कदम उठा जाते हैं, जिससे दूसरों के लिए भी जान का खतरा बन जाता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला साउथ कोरिया के सियोल से आया है।

यहां एक 67 वर्षीय व्यक्ति अपनी पत्नी से झगड़े और तलाक को लेकर इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने चलती मेट्रो टेन में आग लगा दी। इस खौफनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।

गुस्से में लगा दी आग

योनहाप समाचार एजेंसी के मुताबिक, आरोपी का नाम वोन बताया जा रहा है जो सियोल में एक मेट्रो में सफर कर रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ तलाक को लेकर काफी ज्यादा परेशान चल रहा था और इसी गुस्से में उसने मेट्रो के एक डिब्बे के अंदर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी।

हैरान करने वाली बात यह है कि आग लगाने से पहले उसने अपने ही कपड़ों को जलाया और आग की लपटें चारों ओर फैल गई। आग लगने के बाद मेट्रो के अंदर अफरातफरी मच गई।

129 लोगों का मौके पर हुआ इलाज

आरोपी द्वारा आग लगाने की घटना में 22 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है, जबकि 129 अन्य यात्रियों को मौके पर ही प्राथमिक इलाज दिया गया। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई।

हालांकि, इस घटना में मेट्रो की एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई, जिससे करीब 330 मिलियन वॉन (लगभग 2 करोड़) रुपये का नुकसान हुआ। अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

आग लगने की खौफनाक घटना का वीडिया मेट्रो में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। इस वीडियो को अब तक 69 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। वीडियो देखने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular