सासाराम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप

0
32
प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने केन्द्रीय गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन

ललितपुर। बिहार राज्य के सासाराम में नाबालिग के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किये जाने के मामले में प्रगतिशील विश्व मौर्य परिषद ने जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में केन्द्र सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि बिहार राज्य के सासाराम में रहने वाली नाबालिग बालिका शिक्षा ग्रहण कर रही थी। बताया कि एक फरवरी को बालिका का शव संदिग्धावस्था में मिला। इसके बाद से मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया। परिषद का आरोप है कि उक्त नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया गया है, जिसका पर्दाफाश किये जाने के साथ ही घटना को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। यह भी आरोप है कि नाबालिग का शव परिजनों को न देकर बिना परिजनों की मौजूदगी में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया, जो कि न्यायहित में नहीं है। परिषद ने केंद्रीय गृहमंत्री से पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच करायी जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू कुशवाहा, प्रदेश मंत्री जगदीश कुशवाहा, वरिष्ठ महामंत्री जानकी कुशवाहा, महामंत्री नंदराम कुशवाहा, जिला प्रभारी देवेंद्र कुशवाहा, तहसील अध्यक्ष पाली वृंदावन कुशवाहा बम्होरी वंशा, सोनू कुशवाहा, राजा कुशवाहा, रामसेवक कुशवाहा, बृजेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here