Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeMarqueeएसडीएम न्यायालय के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

एसडीएम न्यायालय के खिलाफ अधिवक्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

मुकदमों में एक पक्षीय आदेश कराना चाहते हैं अधिवक्तागण -एसडीएम

मंगलवार को बार एसोसिएशन की ओर से उपजिलाधिकारी के न्यायलय के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ता संघ ने एसडीएम पर संघ के अध्यक्ष और वरिष्ठ वकीलों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस दौरान तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की गई।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष वेद प्रकाश शुक्ला ने आरोप लगाया कि एसडीएम सुविधा शुल्क लेकर आदेश पारित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह व्यवहार न केवल अधिवक्ताओं के सम्मान के खिलाफ है, बल्कि न्यायिक प्रक्रिया की गरिमा को भी ठेस पहुंचाता है।

प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि जब तक एसडीएम अभिनव कन्नौजिया को मुसाफिरखाना से हटाया नहीं जाता, तब तक उनकी अदालत का पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। अधिवक्ताओं ने नारेबाज़ी करते हुए प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की।

स्थिति को देखते हुए तहसील परिसर में पुलिस बल भी तैनात किया गया था। एसडीएम अभिनव कनौजिया ने बताया कि अधिवक्ताओं की ओर से एक पक्षीय आदेश कराने का दबाव लगातार बनाया जा रहा है। उनके अनुसार आदेश न करने पर गलत आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इस प्रदर्शन में के. के. सिंह, अंजनी मिश्रा, पवन तिवारी, सतीश सिंह, राजन सिंह, राजीव तिवारी सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular