अधिवक्ताओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल निरन्तर जारी

0
103

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

आज से धरने के साथ सुंदरकांड का भी होगा पाठ।

हमीरपुर। हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के महामंत्री देवी प्रसाद शुक्ल ने अवगत कराया है कि परिवार न्यायालय हमीरपुर की पीठासीन अधिकारी कु.आराधना रानी के व्यवहार व कार्य गुजारी, अधिवक्ताओं व वादकारियों के प्रति क्रूरतापूर्ण दुर्व्यवहार व अधिवक्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भिजवाने की धमकी देने तथा बगैर सुनवायी के बड़ी सख्या में मुकदमा खारिज करने व नये दायरे स्वीकार न करने के कारण हमीरपुर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसियेशन हमीरपुर व प्रोग्रेसिव एण्ड प्रैक्टिसिंग डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हमीरपुर के समस्त अधिवक्तागण 20 फरवरी 2024 से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है, जो लगातार जारी है। उन्होंने आगे बताया कि आज 23 फरवरी 2024 को धरने के साथ सुन्दर काण्ड का पाठ भी कराया जायेगा, जिससे प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय हमीरपुर की पीठासीन अधिकारी कु. आराधना रानी को सद्बुद्धि प्राप्त हो सके। उक्त सुन्दर काण्ड की जिम्मेदारी राजकुमार सिंह व जितेन्द्र शुक्ला की रहेगी।आज धरना प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ता रामदत्त पाठक, कृपाशंकर सिंह, मनीराम वर्मा, भगवानदास दीक्षित, महिपाल प्रजापति, महेश प्रजापति, धर्मेन्द्र दत्त बाजपेयी, अजय कुमार पाण्डेय, प्रदीप कुमार द्विवेदी, देवेन्द्र शुक्ला, लोकभूषण राजपूत, सुरेश कुमार शर्मा, महेश प्रसाद गुप्ता, दयाशंकर तिवारी आदि सैकड़ों अधिवक्तागण एवं दोनों बार संघ अध्यक्ष व महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। आज की सभा का संचालन लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी द्वारा किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here