Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार

अधिवक्ताओं ने किया राजस्व न्यायालयों का अनिश्चितकालीन बहिष्कार

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। राजस्व न्यायालयों में असीमित अनियमितताओं के कारण अधिवक्ताओं में तीव्र आक्रोश का देखते हुये गुरूवार को जिला बार एसोशियेशन की आकस्मिक अति आवश्यक बैठक जिला बार भवन में आयोजित की गयी। बैठक में जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में ली गयी मीटिंग में गहन विचारण के उपरान्त समस्त राजस्व न्यायालयों को सुझाव व निर्देश दिये जाने का आश्वासन अधिवक्ताओं को दिया गया था, मगर न्यायालयों में व्याप्त अनियमितताएं व भ्रष्टाचार मे कोई भी परिवर्तन नही लाये गये प्रशासन की इस उदासीनता को देखकर ग्यारह सूत्रीय प्रस्तावों को पारित किया गया। सभी अनियमितताओं व कियांवन के सम्बन्ध में कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराते हुये ध्यान आकर्षित किया है और सहयोग की आकांक्षा की है मगर अफसोस के साथ पुन: आन्दोलन के लिये अधिवक्ताओं को बाध्य होना पड़ रहा है तदानुसार 15 दिसम्बर 2023 से जिला बार एसोशियेशन के नेतृत्व मे समस्त अधिवक्ता समस्त राजस्व न्यायालयों का अनिश्चित कालीन बहिष्कार करते है। उपरोक्त प्रस्ताव के एक प्रति अध्यक्ष राजस्व परिषद प्रयागराज को तत्काल आवश्यक कार्यवाही के लिए प्रेषित की गयी है। इस दौरान अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव एड., महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन व वरिष्ठ उपाध्यक्ष भगवत कुशवाहा एड. के अलावा अनेकों अधिवक्ता मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular