अतिक्रमणकारियों को प्रशासन ने दिया अल्टीमेटम, कब्जा नहीं हटा तो होगी कार्रवाई

0
236

अवधनामा संवाददाता

मथौली बाजार, कुशीनगर। कस्बे के मुख्य चौराहे पर अतिक्रमण को लेकर “अवधनामा” अखबार में प्रकाशित खबर का संज्ञान लेकर स्थानीय प्रशासन ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का हिदायत दिया और अतिक्रमण संबंधित एक फार्म पर सभी दुकानदारों का नाम भरवाया गया। प्रशासन ने हिदायत देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण नही हाटा तो कड़ी कार्यवाई की जायेगी।

बता दें कि मथौली नगर के मुख्य चौराहे पर ठेला, खूमचा व गुमटी लगाकर दुकादार सड़क के सफेद पट्टी तक पहुंचकर अतिक्रमण कर लिए है। इसके साथ ही बचे जगहों पर टेंपू व अन्य वाहन अवैध स्टैंड बनाकर गाड़ी खड़ा कर देते है, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है और दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है। इसको लेकर हिंदी दैनिक समाचार पत्र “अवधनामा” में 28 जून के “पुलिस के नाक नीचे मथौली के में सड़क पर कब्जा” शीर्षक नाम से प्रकाशित किया था जिसको संज्ञान में लेकर मथौली चौकी सिपाहियों ने दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया और एक फार्म पर दुकानदार का नाम, पिता का नाम और हस्ताक्षर कराया।

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर कब्जा हटाने संबंधित एक सप्ताह का समय दिया गया है। अगर समय रहते अतिक्रमण नही हटता है तो पुलिस बल के साथ अतिक्रमण हटवाएगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here