Tuesday, May 7, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurनशा न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नाश करता...

नशा न सिर्फ एक व्यक्ति को बल्कि पूरे परिवार को नाश करता है: शर्मा

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर की ओर से पं. दीनदयाल उपाध्याय वृद्धाश्रम में नशा मुक्ति अभियान का आयोजन किया गया। जिसमें उरई से आये आर्ट ऑफ लिविंग के शिक्षक व समूचे उत्तर प्रदेश में देह-दान कर चुके प्रथम दम्पति (राजकुमार-प्रियंका शर्मा) ने सभी वृद्ध जनों को सम्बोधित करते हुये कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के पूरे परिवार पर बुरा असर पड़ता है। परिणामस्वरूप परिवार को सामाजिक-आर्थिक रुप से खामियाजा भुगतना पड़ता है। शर्मा ने वृद्धाश्रम में उपस्थित सभी जनों को नशा न करने की शपथ दिलवायी। ऑफ लिविंग ललितपुर के सुबोध शर्मा ‘विश्वास’ ने कहा वृद्धाश्रम के सभी जनों को नशे से दूर ही रहना चाहिए जिससे उनकी आने वाली पीढ़ी इससे बच सके। आर्ट ऑफ लिविंग ललितपुर के जगदीश द्विवेदी ने कहा कि सभी प्रकार के नशे पूरे समाज को दूषित कर रहे हैं जिसके परिणाम बहुत ही घातक हैं।
इस आयोजन में वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक श्री दामोदर शर्मा के अलावा शमां बानो, रुपेश परिहार, विक्रम सिंह, नरेन्द्र, घनश्याम साहू, उर्मिला प्रजापति, दुर्गेश साहू आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular