आदर्श गौरव को मिला बेस्ट ऐक्टर के लिए ‘बाफ्टा’ नॉमिनेशन,

0
124

Adarsh Gaurav gets 'BAFTA' nomination for Best Actor,

फिल्म द वाइट टाइगर (The white tiger ) के लिए आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) को बेस्ट ऐक्टर के लिए बाफ्टा अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला है। इसके लिए प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) ने बेहद खुशी जताई है। द वाइट टाइगर (The white tiger) को इस बार बाफ्टा में कुल 2 नॉमिनेशंस मिले हैं।

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra ) पिछली बार फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ (‘The White Tiger’) में दिखाई दी थीं। इस फिल्म में उनके साथ राजकुमार राव (Raj Kumar Rao ) और आदर्श गौरव (Adarsh Gourav)  लीड रोल में थे। अब इस फिल्म के लिए आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) को बाफ्टा अवॉर्ड्स में बेस्ट लीडिंग ऐक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है। प्रियंका (Priyanka ) ने इसके लिए आदर्श गौरव की तारीफ की है और उन्हें इस अवॉर्ड के लिए डिजर्विंग बताया है।

प्रियंका (Priyanka ) फिल्म ‘द वाइट टाइगर’ (The white tiger ) की एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर भी थीं। आदर्श गौरव के बाफ्टा में नॉमिनेट होने के बाद उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘कितने गर्व की बात है कि केवल भारतीय स्टार कास्ट वाली फिल्म को बाफ्टा में 2 नॉमिनेशंस मिल हैं। आदर्श गौरव (Adarsh Gourav) तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं। तुम इस पहचान के हकदार हो और बधाई हो रामिन बहरानी आप यही डिजर्व करते हैं।’ प्रियंका ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘इस फिल्म की एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर होने के नाते मैं बहुत गर्व करती हूं।’

बता दें कि इस बार बाफ्टा अवॉर्ड्स में बेस्ट ऐक्टर के लिए आदर्श गौरव के अलावा साउंड ऑफ मेटल के लिए रिज अहमद, (Riz Ahmed ) मा रैनीज ब्लैक बॉटम के लिए मरहूम ऐक्टर चैडविक बोसमैन, (Chadwick Boseman ) अनदर राउंड के लिए मैड्स मिकेल्सन, (Mads Michelsen,) द फादर के लिए एंथनी हॉपकिंस (Anthony Hopkins ) और द मॉरटीनियन के लिए ताहर रहीम (Taher Rahim ) को नॉमिनेट किया गया है। द वाइट टाइगर के डायरेक्टर रामिन बहरानी (Ramin Bahrani ) को भी अडैप्टेड स्क्रीनप्ले की कैटिगरी में नॉमिनेटश मिला है।

बता दें कि आदर्श गौरव ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan ) की फिल्म ‘माइ नेम इज खान’ (‘My name is khan’ ) से 2010 में ऐक्टिंग डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने श्रीदेवी (Sridevi ) के लीड रोल वाली फिल्म ‘मॉम’ में भी एक अहम भूमिका निभाई थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here