Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurविकसित भारत संकल्प यात्रा की आयोजित गोष्ठी में बतायीं सरकार की उपलब्धियां

विकसित भारत संकल्प यात्रा की आयोजित गोष्ठी में बतायीं सरकार की उपलब्धियां

अवधनामा संवाददाता

राठ / हमीरपुर – आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की 92 वीं जयंती के मौके पर नगर में आयी भारत संकल्प यात्रा को लेकर नगर के चोपरा मंदिर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान गोष्ठी में प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित स्टालों से लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत ने बताया कि केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना चलाकर महिलाओं का दुख दर्द समझते हुए उन्हें निशुल्क गैस सिलेंडर वितरित का धुएं से बचाया है। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनिवास बुधौलिया बताया कि सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से गरीबों को पक्के आवास उपलब्ध कराए हैं। वहीं विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना चलाकर गरीबों को पांच लाख तक निशुल्क इलाज कराने का लाभ देकर सरकार ने उन्हें बीमारी से बचाने का कार्य किया है। इस दौरान गोष्ठी में महिला कल्याण, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत योजना, पशुपालन व स्वास्थ्य परीक्षण संबंधित स्टालों के माध्यम से सरकार की योजनाओं की जानकारी देते हुए अतिथियों ने पात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किये हैं।
इस दौरान कार्यक्रम संयोजक महेंद्र गांधी व संचालन भाजपा नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता ने किया तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक, जिला महामंत्री उमाकांत राजपूत, राठ ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अमरचंद अनुरागी, सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक डॉ0 अखिलेश सिंह, डूडा जेई चंद्रशेखर कुशवाहा,ज्योति गुप्ता, ममता रवि गुप्ता,स्वर्णकार धर्मशाला अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, महेंद्र शुक्ला,उदित नारायण त्रिपाठी,मनीष सोनी,भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमरजीत अरोड़ा, समाजसेवी सुरेश खेवरिया, राजदीप पंडित, रामअवतार साहू सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular