Saturday, December 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurहत्या कराने के प्रयास का आरोप, दरोगा समेत तीन लाइन हाजिर

हत्या कराने के प्रयास का आरोप, दरोगा समेत तीन लाइन हाजिर

अवधनामा संवाददाता

थाना बानपुर में तैनात हैं आरोपित दरोगा व दो सिपाही
एसपी ने तीनों को किया लाइन हाजिर, मामले की जांच जारी
पीडि़त पक्ष ने लगाया एक साल से प्रताडि़त करने का आरोप

ललितपुर। एक साल से लगातार थाना पुलिस द्वारा प्रताडि़त किये जाने और हत्या कराने का प्रयास जैसे गंभीर आरोप लगाते हुये थाना बानपुर क्षेत्र के पीडि़त पक्ष ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल को शिकायती पत्र भेजा है। शिकायती पत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुये पुलिस अधीक्षक ने एक उप निरीक्षक, हेड कांस्टेबिल व कांस्टेबिल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी की इस कार्यवाही से जहां महकमे में हड़कम्प मच गया तो वहीं पीडि़त पक्ष को इंसाफ मिलने की उम्मीद भी बंध गयी है।
दरअसल, कस्बा बानपुर निवासी चन्द्रावती पत्नी भारत सिंह, गंगा सिंह पुत्र भारत सिंह व राजकुमारी पत्नी स्व.वीर सिंह ने संयुक्त रूप से एसपी को भेजे शिकायती पत्र में बताया कि वह अपनी व बहू की जमीन उसके भाई रमेश सिंह द्वारा थाना बानपुर में तैनात दरोगा व दो सिपाहियों से सांठगांठ कर जमीन को नहीं बोने दे रहे हैं। बताया कि उसके छोटे भाई के निधन उपरान्त बच्चों व परिवार के भरण-पोषण की जिम्मेवारी व सुरक्षा का जिम्मा उसी का है। आगे बताया कि उसके भाई ने बानपुर थाना पुलिस से सांठगांठ है, जिसके चलते उसके भाई के पक्ष में उक्त पुलिस कर्मी बीते एक साल से उसे प्रताडि़त करते आ रहे हैं। यह भी बताया कि जमीन को न तो जोतने दे रहे हैं और न ही बोने दे रहे हैं। थाने में जाकर उसने जमीन सम्बन्धित कागजात भी प्रस्तुत किये, लेकिन पुलिस कर्मी कुछ भी देखने या कार्यवाही के लिए तैयार नहीं होते। इतना ही नहीं आरोप है कि पीडि़त पक्ष को थाने से गाली-गलौज कर बंद करने की धमकी देते हुये भगा दिया जाता है। पीडि़त ने गंभीर आरोप यह भी लगाया कि पुलिस कर्मी उसकी बहू से अभद्रता पूर्ण बोलते हैं। पीडि़त ने बताया कि उक्त दरोगा व सिपाही करीब 2-3 वर्षों से इसी थाने में तैनात हैं, जिससे उनकी बानपुर में ही अप्रत्यक्ष रूप से रखे गये दलालों से अच्छी पकड़ है। पीडि़त ने एसपी को बताया कि उक्त लोग अपनी साजिश में कामयाब हो गये तो वह व उसका परिवार बर्बाद हो जायेगा। यह भी बताया कि उक्त पुलिस कर्मियों व उसके भाई द्वारा उसकी हत्या कराने का प्रयास भी किया गया। इतना ही नहीं अब पीडि़त पक्ष ने एसपी के समक्ष कार्यवाही न होने की दशा में घण्टाघर मैदान पर अनशन पर बैठने की प्रतिबद्धता को भी दोहराया। यह भी बताया कि विगत कुछ समय पहले उसके भाई, भाभी ने उसके पुत्र के साथ मारपीट की थी। पीडि़त पक्ष ने दरोगा व दो सिपाहियों पर कार्यवाही की मांग उठायी।
उप निरीक्षक व दो सिपाही लाइन हाजिर
पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने थाना बानपुर में तैनात उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबिल संजय यादव व कांस्टेबिल दीपेन्द्र सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular