Wednesday, September 17, 2025
spot_img
HomeNationalएक्सीडेंट, किडनैपिंग और... मुंबई से लापता हुआ ट्रक ड्राइवर IAS पूजा खेड़कर...

एक्सीडेंट, किडनैपिंग और… मुंबई से लापता हुआ ट्रक ड्राइवर IAS पूजा खेड़कर के घर में मिला; क्या है पूरा मामला?

नवी मुंबई में एक ट्रक दुर्घटना के बाद ड्राइवर अचानक गायब हो गया। पुलिस ने ड्राइवर की खोज की और उसकी लोकेशन पुणे में ट्रेस हुई। जांच करने पर ड्राइवर आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के घर में मिला जिन्हें पहले UPSC ने जालसाजी के आरोप में निष्कासित कर दिया था। पुलिस ने ड्राइवर को बचाया और पूजा की मां को पूछताछ के लिए बुलाया है।

मुंबई। कुछ दिन पहले नवी मुंबई में एक ट्रक और कार के बीच भीषण टक्कर हो गई। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर अचानक गायब हो गया। पुलिस उसकी खोज में जुट गई। वहीं, ड्राइवर की लोकेशन पुणे में ट्रेस हुई। ड्राइवर की तलाश में जब पुलिस पुणे पहुंची, तो ड्राइवर IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के घर में मिला।

जी हां, वही पूजा खेड़कर, जिसे कुछ समय पहले केंद्र सरकार ने निष्कासित कर दिया था। जालसाजी से परीक्षा पास करने के आरोप में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भी उनकी नियुक्ति को रद कर दिया था।

ड्राइवर को किया किडनैप

मुंबई पुलिस के अनुसार, ट्रक ड्राइवर ने जिस कार को टक्कर मारी थी, उसका नंबर MH 12 RT 5000 था। हादसे के बाद कार में से 2 लोग निकले। उन्होंने ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद कुमार को जबरन कार में बिठा लिया और अपने साथ लेकर चले गए।

जब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सबसे पहले कार को ट्रेस किया। यह कार IAS पूजा खेड़कर के पुणे स्थित घर से बरामद की गई। पुलिस ने घर का दरवाजा खटखटाया तो पूजा की मां मनोरमा खेड़कर ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया।

मां ने दरवाजा खोलने से किया इनकार

मनोरमा खेड़कर काफी देर तक पुलिस से बहस कर रही थीं और दरवाजा खोलने से साफ इनकार कर दिया। वहीं, जब पुलिस घर के अंदर पहुंची, तो ट्रक ड्राइवर प्रह्लाद वहीं मौजूद था। पुलिस ने उसे रेस्क्यू किया और मनोरमा को पूछताछ के लिए थाने आने का समन जारी किया गया है।

पूजा खेड़कर पर लगे थे आरोप

बता दें कि IAS पूजा खेड़कर पर आरोप है कि उन्होंने OBC और दिव्यांग कोटे के तहत मिलने वाले आरक्षण का गलत इस्तेमाल किया है। पूजा पर एक्शन लेते हुए UPSC ने उनपर रोक लगा दी है कि वो जीवनभर एग्जाम नहीं द सकेंगी। केंद्र सरकार ने भी पूजा को पद से निष्कासित कर दिया है।

मां का वीडियो भी हुआ था वायरल

पूजा खेड़कर का मामला सामने आने के बाद उनकी मां मनोरमा खेड़कर का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो जमीन विवाद पर लड़ाई के दौरान बंदूक दिखा रही थीं। इस घटना के बाद रायगढ़ पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular