15 मई से शुरू हो रहा एनसीएल का समर कैंप आरोहण, निगाही में होगा उद्घाटन

0
139

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) लगातार तीसरी बार एनसीएल व आस पास के बच्चों के लिए भव्य समर कैंप “आरोहण” का आयोजन करने जा रही है जिसका उद्घाटन 15 मई को निगाही में किया जाएगा | यह प्रशिक्षण शिविर दिनांक 15 मई से 26 जून 2022 तक एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में आयोजित किया जायेगा |

इस वर्ष यह आयोजन शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक स्वास्थ्य की बेहतरी को समर्पित एनसीएल की एक वर्षीय मुहिम “प्रोजेक्ट उमंग” के तहत किया जा रहा है | इस  ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के लिए लगभग 2400 आवेदन ऑनलाइन व अन्य माध्यम से प्राप्त हुए हैं |
एक महीने से अधिक समय तक चलने वाले इस शिविर के  दौरान योग्य प्रशिक्षकों द्वारा बैडमिंटन, एथलिटिक्स, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबाल, क्रिकेट, नृत्य, संगीत (गायन एवं वादन), पेंटिंग, लॉनटेनिस,फोटोग्राफी, पत्रकारिता एवं स्केटिंग इत्यादि विधाओं में प्रशिक्षण दिया जाएगा | इसके साथ ही इस वर्ष विशेष रूप से तैराकी, बास्केटबॉल  व कराटे का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
खेल जगत में बन रहा भविष्य
आरोहण कैंप से निकले कई बच्चे खेल जगत में बेहतरीन मुक़ाम हांसिल कर रहे हैं | हाल ही में एनसीएल दूधीचुआ के कर्मियों की बेटियों अमिशी अग्रवाल तथा अनंकना चौहान ने अहमदाबाद में आयोजित मिनी नेशनल रोल बॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हांसिल किया है | इन दोनों ही बालिकाओं ने आरोहण 2019 के दौरान स्केटिंग के प्रशिक्षण में भाग लिया था | गौरतलब है कि वर्ष 2019 में भी आरोहण के माध्यम से अलग अलग विधाओं में लगभग 2800 बच्चों को प्रशिक्षण दिया गया था |
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here