आमिर खान के बेटे जुनैद फिल्म के लिए फैट से फिट हुए  

0
93

Aamir Khan's son Junaid got fit for the film

मुंबई (Mumbai)  बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान  (Aamir Khan) अकसर अपने बच्चों के साथ नजर आ जाते हैं. जहां उनकी बेटी इरा खान (Ira Khan) इन दिनों नुपूर शिखरे (Nupur Shikre) को डेट कर रही हैं वहीं उनका बेटा जुनैद खान(Junaid Khan) फिल्मों में डेब्यू करने जा रहा है|

जुनैद (Junaid ) सिद्धार्थ पी मल्होत्री (Siddharth P. Malhotri ) की फिल्म महाराजा (Maharaja ) से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं| वह फिल्म महाराजा (Maharaja ) में नजर आएंगे| फिल्म के लिए जुनैद (Junaid ) ने ऐसा ट्रांसफॉर्मेशन किया है जो देखकर हर कोई चौंक गया. हाल ही में आमिर खान (Aamir Khan ) अपने बच्चों के साथ देखे गए| इस दौरान जुनैद (Junaid ) ने सारी लाइमलाइट बटोर ली|

इससे पहले की जुनैद (Junaid ) की फोटो देखें तो वह काफी फैट नजर आ रहे हैं लेकिन फिल्म शूट से पहले ही वह फैट से फिट हो चुके हैं. आमिर (Amir)  रेस्टोरेंट से निकलते हुए नजर आए वहीं मीडिया को देख एक्टर ने इरा और जुनैद (Junaid ) के साथ पोज भी दिया|

जुनैद (Junaid ) ने पैपराजी के सामने मास्क हटाकर भी पोज दिया. जुनैद खान(Junaid Khan)  हल्की मूंछों के साथ दिखाई दिए. वहीं उन्होंने ब्लैक शर्ट और ग्रे पैंट पहना हुआ था|

इरा खान ने जब से अपने पापा के फिटनेस ट्रेनर को डेट करने की खबरों पर मुहर लगाई है,  वह सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इजहार करती नजर आ रही हैं. इरा और नुपूर की डेटिंग की खबरें काफी लंबे समय से आ रही थी|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here