जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के पण्डरी कृपाल में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक और ट्रक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, खाद्य सामग्री लेकर गोंडा की ओर जा रहा ट्रक तेज रफ्तार में था, इसी दौरान सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान गोविंद, निवासी रुकमंगदपुर के रूप में हुई है। घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसका इलाज जारी है। इधर, हादसे के बाद घबराया ट्रक चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चालक की तलाश की जा रही है,और मामले की जांच जारी है। यह हादसा क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम को लेकर फिर सवाल खड़े कर रहा है।





