उरई ( जालौन)।भीषण हाड़कंपाऊ ठंड से बचने के लिए देर शाम को घर के आंगन में आग ताप रहा 56 वर्षीय होमगार्ड कर्मी आग से बुरी तरह झुलस गया। पड़ोसी ने आग का धुआं देखकर परिजनों को सूचना दी। उपचार के लिए परिजनों द्वारा उसे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां भर्ती कराते समय उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुदरा बुजुर्ग निवासी पर्वत सिंह कुशवाहा (56) पुत्र मुठीराम देर शाम अपने घर के आंगन में आग ताप रहा था तभी अचानक उसके पैराशूट के कपड़ों ने आग पकड़ ली और वह बुरी तरह झुलस गया। आग का धुआं देख पड़ोसियों ने परिजनों को सूचना दी। तत्काल प्राइवेट गाड़ी से होमगार्ड को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया जहां से हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। रात करीब 9 बजे के जब परिजन उसे मेडिकल में भर्ती करा रहे थे तभी उसने दम तोड़ दिया। सुबह गांव में शव आ जाने के बाद सूचना पर कोतवाल अरुण कुमार राय व सुरही चौकी इंचार्ज संदीप दीक्षित पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताया गया कि घटना के समय उसके परिजन खेत पर थे जबकि घर के अंदर वाले हिस्से में बड़ी बहू संगीता किचिन में काम कर रही थी। मृतक के दो विवाहित बेटे नीरज व नीलेश हैं जो अपने परिजनों संग जिला प्रतापगढ में रहकर पानीपूरी का धंधा करते हैं। मकर संक्रांति पर्व पर उक्त लोग गांव आए थे। मृतक की पत्नी का निधन करीब 20 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते हो गया था। मृतक के बड़े भाई नारायण सिंह ने बताया कि मृतक पर्वत सिंह को शरीर में कंपन की बीमारी थी जिसका इलाज ग्वालियर में चल रहा था जिसके चलते कुछ दिनों से वह ड्यूटी पर भी नहीं जा पा रहा था। उसकी ड्यूटी कोतवाली में चल रही थी लेकिन वह कुछ दिनों से बीमारी के चलते ड्यूटी पर नहीं जा रहा था।। कोतवाल अरुण कुमार राय का कहना है कि बीमारी के चलते कुछ दिनों से होमगार्ड ने अपनी आमद कोतवाली में नहीं कराई थी। सूचना पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Also read