Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeआकाशीय बिजली से खेत जोतते किसान की मौत , एक की हालत...

आकाशीय बिजली से खेत जोतते किसान की मौत , एक की हालत गंभीर

उरई (जालौन)। खेत जोत रहे किसान पर आकाशीय बिजली गिरने से उसकी ठौर मौत हो गई है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार समय करीब 11:40 बजे लखनपाल पुत्र पुनु पाल निवासी ग्राम गिदवासा, थाना नदीगांव अपना खेत जोत रहा था तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ पानी बरसने लगा उसी समय आकाशीय बिजली लखनपाल के ऊपर गिर गई। जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई एवं अंशुल पाल नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई और हड़कंप मच गया।

सूचना मिलते ही मृतक का रोता कलपता परिवार एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मृतक के भाई बलराम पाल पुत्र पुनु पाल ने थाना नदीगांव पर लिखित तहरीर देकर बताया कि समय करीब 11:40 बजे उनका भाई लखनपाल पुत्र पुनु पाल अपना खेत जोत रहा था तभी पानी बरसने लगा एवं आकाशीय बिजली लखनपाल के ऊपर गिर गई जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई एवं पास में मौजूद अंशुल पाल गंभीर रूप से झुलस गया है। घायल को अस्पताल भेजा गया है । नदीगांव थाना पुलिस में मौके पर पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular