होलोकॉस्ट घटना में मारे गए लोगों की संख्या पर मलेशिया के प्रधान मंत्री ने उठाए सवाल

0
176

मलेशिया के प्रधान मंत्री ने अमरीका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान होलोकॉस्ट के संबंध में एक अहम सवाल उठाया है।

 

महातीर मोहम्मद ने बुधवार को अमरीका की कोलंबिया यूनिवर्सिटी में बुधवार को होलोकॉस्ट घटना में मारे जाने वालों की संख्या पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस घटना के समर्थक और विरोधी अलग अलग आंकड़ा पेश करते हैं।

उन्होंने कहा कि जर्मन नाज़ियों के हाथों यहूदियों के जनसंहार के बारे में इस्राईल के वर्णन का विरोध करना, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार का इस्तेमाल है।

महातीर मोहम्मद ने कहा कि हम क्यों नहीं यहूदियों के ख़िलाफ़ बात कर सकते, जबकि मलेशिया में बहुत से लोग हैं जो मेरे बारे में ग़लत बाते कहते हैं और मैं उन्हें नहीं रोकता।

ग़ौरतलब है कि अमरीका और योरोप सहित दुनिया के बहुत से देशों में प्रभावी ज़ायोनी लॉबी इस बात की कोशिश करती है कि होलोकॉस्ट के बारे में ज़ायोनी शासन का जो वर्णन है उसे बिना किसी प्रश्न के स्वीकार किया जाए और अगर कोई इसका विरोध करता है तो उसे यहूदी विरोधी दर्शाने की कोशिश की जाती है।

इस बारे में यहूदी विचारक जैकब कोहेन का कहना हैः इस्राईल होलोकॉस्ट की घटना को अतिग्रहण का औचित्य दर्शाने और विश्व जनमत का समर्थन हासिल करने के लिए एक हथकंडे के तौर पर इस्तेमाल करता है।

उन्होंने कहा कि इस्राईल वर्षों से होलोकॉस्ट की आड़ में फ़िलिस्तीनी राष्ट्र का दमन कर रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here