अवधनामा संवाददाता
सीतापुर। बाढ राहत व बचाव दल घाघरा तट पर पहुंच गए हैं। इस दौरान राहत दल ने नदी की पूजा अर्चना कर सुरक्षा की विनती की है। चहलारी घाट पर राहत व बचाव दल के प्रभारी दल नायक जयवीर सिंह यादव ने अपनी पूरी टीम के साथ घाघरा नदी की पूजा अर्चना की।
इस दौरान नदी की आरती उतारते हुए विनती की, कि सभी को सुरक्षित रखें। पूजा के दौरान क्षेत्र के ग्रामीण भी मौजूद रहे। द्वितीय वाहिनी पीएसी की टीम ने चहलारी घाट पर सुरक्षा की कमान संभाल ली है। इन दिनों चहलारी घाट पर कांवरिया घट भरने के लिए भी पहुंच रहे हैं। कांवरियों की सुरक्षा के लिए घाट पर टीमें तैनात की गई हैं। पूजा अर्चना करने के उपरांत सुप्रसिद्ध एवम ऐतिहासिक श्रावण मेला का शुभारंभ भी किया गया। मेला में आए हुए स्नानार्थी, श्रद्धालुओं, कांवड़ यात्रियों की उच्च कोटि की सुरक्षा व्यवस्था हेतु ‘बी‘ दल, बाढ़ राहत दल, द्वितीय वाहिनी पीएसी के जवान अपनी मोटर बोट एवम सुरक्षा उपकरणों के साथ मुस्तैद हैं ।